Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 18 नवंबर 2020 – नकदी रहित भुगतान को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत येस बैंक ने नियोक्रेड टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी में एक को-ब्रांडेड प्रीपेड कार्ड ‘येस बैंक नियोक्रेड कार्ड‘ लाॅन्च किया है। इस कार्ड को निजी आवश्यकताओं के अनुरूप व्यक्तिगत भी बनाया जा सकता है और इस तरह अपने कर्मचारियों के लिए वेतन कार्ड या व्यय कार्ड चाहने वाली काॅर्पोरेट कंपनियों के लिए भी ये उपयोग साबित हो सकते हैं। प्रीपेड कार्ड नियोक्रेड के कॉर्पोरेट भागीदारों के लिए पेश किए जाएंगे, जिनमें – हेल्थकेयर, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस, एनबीएफसी, ऑयल कंपनियां, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, एफएमसीजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।
कार्ड को केवल शेष राशि के साथ लोड किया जा सकता है और खरीदारी, उपयोगिता बिलों के भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग और एटीएम में नकद निकासी जैसे कार्यों के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। नियोक्रेड के साथ ग्राहक को अनेक फायदे मिलते हैं, जिनमें कैशबैक, रिवार्ड्स, तत्काल छूट, 1 खरीदें 1 पाएं ऑफर, डाइनिंग एक्सपीरियंस ऑफर और एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सहित अन्य कई तरह के कस्टमाइज्ड बेनेफिट्स शामिल हैं।
इस साझेदारी की जानकारी देते हुए येस बैंक की चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर सुश्री अनीता पाई ने कहा, ‘‘कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट आॅफरिंग्स को लाॅन्च करने के लिहाज से हमारे भागीदारों के लिए एक अनूठा तकनीक-सक्षम प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए हम नियोक्रेड के साथ साझेदारी करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। टैक्नोलाॅजी और इनोवेशन से संबंधित बैंक की क्षमताएं अत्यंत प्रभावशाली हैं और हमने फिनटेक और अन्य कंपनियों के साथ सहयोग के लिए एक अनुकूल ईको सिस्टम के विकास में एक विशिष्ट भूमिका निभाई है। हम सहयोग के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग में अपने नेतृत्व को और मजबूत करने और अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।‘‘
इस प्रीपेड कार्ड की लाॅन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए नियोक्रेड के फाउंडर और चीफ बिजनैस आॅफिसर श्री रोहित रेजी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में येस बैंक ने विभिन्न फिनटेक कंपनियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यही कारण है कि फिनटेक कंपनियां और देसरे कॉर्पोरेट उन्हें अन्य बैंकों से अधिक पसंद करते हैं। हमारा अनुमान है कि अपने प्लेटफाॅर्म के माध्यम से हमें 300 करोड़ रुपये तक के एयूएम को मैनेज करने की सुविधा मिल सकती है। साथ ही, कॉरपोरेट्स, स्टार्टअप्स और फिनटेक की ओर से भी बहुत आग्रह किया जा रहा है और वे अपने ब्रांडेड उत्पादों को सबसे कम संभव टीएटीएस और अनुपालन के साथ लॉन्च करने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं।‘‘
येस बैंक के नियोक्रेड कार्ड के प्रमुख लाभः
ऽ बैंक खाता खोले बिना आसान नामांकन
ऽ सुरक्षित प्लेटफार्मों के माध्यम से तेजी से लेनदेन प्रोसेसिंग
ऽ कारोबारी खर्च की रीयल टाइम निगरानी की सुविधा
ऽ रिवार्ड्स और प्रमोशनल कार्यक्रमों के साथ प्रोत्साहन
ऽ भोजन, ईंधन और यात्रा जैसे खर्चों को लेकर कार्ड के उपयोग को परिभाषित करें
ऽ भोजन, जीवन शैली और यात्रा जैसे सेगमेंट्स में देशभर में 25000 से अधिक व्यापारियों पर त्वरित छूट प्रदान करता है
ऽ एयरपोर्ट लाउंज के उपयोग की सुविधा
ऽ नकद लेनदेन को कम करता है और ग्राहकों के लिए छुट्टे पैसों के झंझट को खत्म करता है
ऽ सामान्य प्रयोजन के लिए पुनः लोड करने योग्य कार्ड पर ग्राहकों के लिए एक सरल और कुशल भुगतान समाधान प्रदान करता है
ऽ एटीएम में खरीदारी करने, यूटिलिटी बिल, ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग और कैश निकालने के लिए कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है
ऽ शेष राशि और अंतिम लेनदेन की जांच के लिए मोबाइल एप्लिकेशन।
येस बैंक के बारे में
येस बैंक एक ‘फुल सर्विस कमर्शियल बैंक‘ है जो कॉर्पोरेट एमएसएमई और खुदरा ग्राहकों के लिए उत्पादों सेवाओं और टैक्नोलाजी से संचालित डिजिटल आफरिंग्स की एक पूरी श्रृंखला उपलब्ध कराता है। येस बैंक अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी येस सिक्योरिटीज और अपने म्युचुअल फंड कारोबार से संबंधित कंपनी येस एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) लिमिटेड के माध्यम से अपने निवेश बैंकिंग मर्चेंट बैंकिंग और ब्रोकरेज व्यवसायों को संचालित करता है। मुंबई में मुख्यालय वाले येस बैंक की भारत में सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में अखिल भारतीय मौजूदगी है जिनमें गिफ्ट सिटी में एक आईबीयू और अबू धाबी में एक प्रतिनिधि कार्यालय भी शामिल है।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- http://www.yesbank.in/