Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 27 दिसम्बर 2020 – राजस्थान रग्बी फुटबाल संघ की वार्षिक बैठक आज बनी पार्क स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें राजस्थान रग्बी फुटबाल संघ के संबंधित सभी जिला रग्बी फुटबाल संघ के पदाधिकारी इस बैठक में भाग लिये। इस बैठक की अध्यक्षता पं. सुरेश मिश्रा, अध्यक्ष राजस्थान रग्बी फुटबाल संघ ने की।
इस अवसर पर राजस्थान रग्बी फुटबाल संघ के सचिव कुलदीप सिंह राजावत, कोशाध्यक्ष जितेष कुमार, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव रविन्द्र सिंह और गौरव कुमार ने खेल को बेहतर बनाने की और खिलाड़ियों को तैयार करने का मंथन किया और इस खेल को राज्य, जिला, स्कूल और विष्वविधालय के खेलों में और अधिक प्रतिभागियों को भागीदारी निभाने का योजना बनाई गई ।
राजस्थान रग्बी फुटबाल संघ के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल के बाद सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पावर का खेल रग्बी है। पिछले कुछ वर्षो से हमारे देष भारत में इसकी लोकप्रियता लगातार बढ रही है और युवाओं का इसके प्रति रुझान भी बढ रहा है।
राज. रग्बी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप सिंह राजावत ने बताया कि हाल ही में भारतीय सेना रग्बी टीम में 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इससे पूर्व भी 5 खिलाड़ी भारतीय सेना के रग्बी टीम से खेल रहे है।
इस अवसर पर जितेन्द्र यादव-सचिव अलवर, किषनलाल-सचिव हनुमानगढ, गणेश चौधरी-सदस्य श्रीगंगानगर, अक्षय योगी-उपाध्यक्ष झुंझूनू, रमेश जीतरवाल-सचिव नागौर, हर्श राज सिंह-अध्यक्ष अजमेर, महावीर सिंह-उदयपुर, पवन चौधरी-भरतपुर, षिम्भू सिंह, सुरेंद्र सिंह-जयपुर भी उपस्थित रहे है।
इस अवसर पर राजस्थान रग्बी फुटबाल संघ के सचिव कुलदीप सिंह राजावत, कोशाध्यक्ष जितेष कुमार, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव रविन्द्र सिंह और गौरव कुमार ने खेल को बेहतर बनाने की और खिलाड़ियों को तैयार करने का मंथन किया और इस खेल को राज्य, जिला, स्कूल और विष्वविधालय के खेलों में और अधिक प्रतिभागियों को भागीदारी निभाने का योजना बनाई गई ।
राजस्थान रग्बी फुटबाल संघ के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबाल के बाद सबसे ज्यादा देखे जाने वाला पावर का खेल रग्बी है। पिछले कुछ वर्षो से हमारे देष भारत में इसकी लोकप्रियता लगातार बढ रही है और युवाओं का इसके प्रति रुझान भी बढ रहा है।
राज. रग्बी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप सिंह राजावत ने बताया कि हाल ही में भारतीय सेना रग्बी टीम में 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया। इससे पूर्व भी 5 खिलाड़ी भारतीय सेना के रग्बी टीम से खेल रहे है।
इस अवसर पर जितेन्द्र यादव-सचिव अलवर, किषनलाल-सचिव हनुमानगढ, गणेश चौधरी-सदस्य श्रीगंगानगर, अक्षय योगी-उपाध्यक्ष झुंझूनू, रमेश जीतरवाल-सचिव नागौर, हर्श राज सिंह-अध्यक्ष अजमेर, महावीर सिंह-उदयपुर, पवन चौधरी-भरतपुर, षिम्भू सिंह, सुरेंद्र सिंह-जयपुर भी उपस्थित रहे है।