सिटीबैंक और एनसीपीए ने युवा संगीतकारों को हिंदुस्तानी संगीत में छात्रवृत्ति देने के लिए मिलाए हाथ

Editor-Manish Mathur

जयपुर 12 दिसंबर 2020 : नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) भारत में कला एवं संस्कृति के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कई प्रकार की पहल करता रहा है।

एनसीपीए 2009 से ही सिटी के साथ हाथ मिलाकर ऐसे युवा प्रतिभासंपन्न छात्रों को छात्रवृत्ति देता आया है, जो हिंदुस्तानी संगीत (गायन एवं वाद्य) के क्षेत्र में उच्च प्रशिक्षण हासिल करना चाहते हैं। इस वर्ष गायन – खयाल / ध्रुपद और वाद्य – तबला /  पखावज के लिए सिटी-एनसीपीए छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं। प्रवृष्टियां 18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग की प्रवृष्टियां ही स्वीकार की जाएंगी और 15 जनवरी 2021 तक पहुंचे आवेदन ही मान्य होंगे।

एनसीपीए में भारतीय संगीत की हेड – प्रोग्रामिंग डॉ. सुवर्णलता राव ने छात्रवृत्ति कार्यक्रम के बारे में कहा, “हमें उम्मीद है कि इस प्रयास से हम युवा पीढ़ी को उसकी संगीत साधना में सहायता मिलेगी। हम आशा करते हैं कि पूरे देश से बड़ी संख्या में प्रवृष्टियां आएंगी।”

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 15 जनवरी 2021 तक या उससे पूर्व अपना आवेदन (संगीत की शिक्षा से संबंधित बायो-डाटा) ईमेल के जरिये ncpascholarships@gmail.com पर भेजना होगा।

चयनित उम्मीदवारों का ऑडिशन बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मानक दिशा-निर्देशों के आधार पर फरवरी 2021 में ऑनलाइन अथवा मुंबई स्थित एनसीपीए परिसर में होगा।

About Manish Mathur