Editor-Manish Mathur
जयपुर 08 दिसंबर 2020 – मुसीबत में जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया कराने ब्लड बैंकस की अपील पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया।
चंचल फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित हुआ साथ ही 7 यूनिट कोविड प्लाज़्मा भी रजिस्टर हुआ जिसे इस सप्ताह गंभीर कोरोना मरीज़ों को ट्रांसप्लांट किया जाएगा.
मालवीय नगर स्थित वॉकर्स स्टॉप कैफ़ेहाउस में आयोजित हुए शिविर के संयोजक प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना काल के बावजूद हमें उम्मीद के मुताबिक डोनर्स का रिस्पांस मिला। सबसे अच्छी बात ये रहीं कि इस शिविर में महिलाओं के साथ दिव्यांगों ने भी उत्साह हिस्सा लिया।
कोरोना के चलते दुर्घटनाग्रस्त लोगों और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए रक्त की कमी से शहर के सभी ब्लड बैंक जूझ रहे हैं। इसी कमी को पूरा करने से हमने इस समय शिविर आयोजित करने का निर्णय किया था।