ग्लैमर और फैशन बिखेरती दिखी एलीट मिस राजस्थान की टॉप 31 फाइनेलिस्ट्स

Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 15 दिसंबर 2020 -कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड और स्टाइल के साथ रैंपवॉक कर कंटेस्टेंट्स ने अपनी जीत का उत्साह दिखाया। कुछ ऐसा ही नजारा था राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2020 सीजन 7 के टॉप 31 अनाउंसमेंट का। हवा सड़क स्थित होटल हिलटन में हुए कार्यक्रम के दौरान पैजेंट की रेस में आगे बढ़ने वाली 31 गर्ल्स के नाम पर से पर्दा उठा।

इस दौरान सभी चुनी गई गर्ल्स रिया सुलेदिया (जयपुर), सोनी कुमारी (जयपुर), शब्नामिस्तान जबीन (जयपुर), रिया सैन (जयपुर), मायुशा खत्री (जयपुर), ईशा अग्रवाल (जयपुर), मोनिका मीणा (जयपुर), दीपिका सिंह (जयपुर), यश्वी सोनी (जयपुर), अदिति शर्मा (जयपुर), सान्या खान (जयपुर), दिविजा गंभीर (जयपुर), तनु चौधरी (कुड़ी भगतासनी – जोधपुर), जूही सेसानी (जोधपुर), भव्य जैन (उदयपुर), जूही टिक्कीवाल (टोंक), राधिका चौधरी (शाहजापुर), प्रियंका माथुर (बूंदी – कोटा), सुषमा चौधरी (कानोता), प्रतिभा चौधरी (बगरू), सहक्षी जैन (बांसवाड़ा), करिश्मा टाक (सीकर), हिमाक्षी चौधरी (सीकर), सुमित्रा गोदारा (नागौर), शशि भाटी (हनुमानगढ़), विप्रा मेहता (उदयपुर), अक्षिता दत्ता (अजमेर), रूबी चौधरी (नीम का थाना), आँचल अजयपाल (चित्तौरगढ़), ईशा अग्रवाल (जोधपुर) और वंशिका बजाज (कोटा) की सैश सेरेमनी भी की गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शहर के जाने-माने उद्योगपति और सोशल एक्टिविस्ट श्री गिरधर साबू ने शिरकत की। साथ ही शो के डायरेक्टर्स गौरव गौड़, रवि झंवर, अनिल भट्टर, जे.डी माहेश्वरी, अजित सोनी, कुणाल शर्मा, अनूप राठौड़, यशील पंडेल, आयुष विजय भी उपस्थित रहे।

फिनाले की तैयारियों का जायज़ा देते हुए शो के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि उदयपुर, जोधपुर, कोटा और जयपुर में आयोजित किए गए ऑडिशंस में गर्ल्स का भारी उत्साह देखने को मिला। जहां गांव, जिले और कस्बों से भी गर्ल्स ने ऑडिशंस दिए और कुछ ने टॉप 31 में अपनी जगह भी बनाई। इन सभी गर्ल्स को जीत की तरफ बढ़ाते हुए 7 दिन के लिए ट्रेनिंग और ग्रूमिंग सेशन दिए जायेंगे। जिसमें कई जानी-मानी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को फैशन, ग्लैमर, पब्लिसिटी, एटिकेट्स और स्टाइल के टिप्स देंगे। कार्यक्रम का फिनाले 20 दिसंबर को अजमेर रोड स्थित सम्सकारा रिसोर्ट में भव्य रूप से आयोजित होगा। फिनाले से पहले सभी कंटेस्टेंट्स की अधिक सुरक्षा के लिए सभी 31 गर्ल्स, मेंटर्स, डायरेक्टर्स और टीम की कोविड जांच करवाई गई है। आपदा को देखते हुए पूरे कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

About Manish Mathur