Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 14 दिसंबर 2020 – उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल को राजस्थान सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्यों के (वर्ष 2019-20) लिए सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल, जयपुर को हॉस्पिटल बिल्डिंग कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार व उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय भवन को गवर्नमेंट बिल्डिंग ऑफिस कैटेगरी में रिकॉग्निशन अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में जयपुर मण्डल द्वारा विभिन्न उत्कृष्ठ कार्य किए गए हैं जिसमें 2000 किलोवाट से ज्यादा ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट्स, 100 % एलईडी लाइटिंग लगाना, वाटर पम्पस का ऑटोमेशन, ऑक्युपेंसी /मोशन सेंसर्स लगाना,सोलर वॉर्ड हीटर लगाना इत्यादि शामिल है। विगत तीन वर्षो के दौरान भी जयपुर मण्डल को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में 1 राष्ट्रीय पुरस्कार व 6 राज्य स्तरीय पुरस्कार व आईजीबीसी द्वारा भी जयपुर मण्डल के तीन भवनों (जयपुर स्टेशन, उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय भवन व सेंट्रल रेलवे हॉस्पिटल जयपुर) को प्लैटिनम रेटिंग प्रदान की जा चुकी है जिसमें भी ऊर्जा संरक्षण का बहुत बड़ा योगदान रहा है