Editor-Manish Mathur
जयपुर 08 दिसंबर 2020 – हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली विश्व के सबसे बड़े दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की मोटरस्पोर्ट टीम है। इस टीम ने बाजा प्रोर्टालेग्री में रोमांचक जीत के बाद डाकर रैली 2021 के लिये आज अपनी योजनाओं का खुलासा किया है।
एक दमदार थ्री राइडर टीम के साथ भाग लेने जा रही हीरो मोटोस्पोर्ट्स डाकर 2021 में 2020 एफआईएमस क्रॉस-कंट्री बाजा वर्ल्ड कप विजेता- सेबेस्टियन बुहलर, 2019 पैन अफ्रीका रैली विजेता जोआक्विम रोड्रिग्स और शीर्ष भारतीय राइडर सीएस संतोष को लेगी।
सेबेस्टियन डाकर में हीरो कलर्स के साथ दूसरी बार ऑफिशियल रूप से नजर आयेंगे, जबकि जेरॉड और संतोष के लिये पाँचवा मौका होगा।
राइडर्स एक नई हीरो 450 रैली बाइक के साथ डाकर चैलेंज में भाग लेंगे, जिसमें अब एक नया 450सीसी इंजिन और उन्नत चेसिस है। यह इंजिन खासतौर से रैली स्पोर्ट के लिये विकसित किया गया है और टॉप स्पीड तथा एक्सीलरेशन देता है। ऑप्टिमम वेट बैलेंस, बेहतर राइडर एर्गोनॉमिक्स, ज्यादा बड़े फ्यूल टैंक, उन्नत सस्पेंशन और कूलिंग सिस्टम के साथ यह नई बाइक दो भूमिकाओं के लिये उत्तम है, तेज गति से लंबी छलांग लगाना।
टीम एक नई लिवरी (वर्दी) में भी दिखाई देगी, जिस पर ‘‘बारकोड’’ से प्रेरित एक भविष्यगामी डिजाइन सौंदर्य है, ताकि हमारी रैली टीम की तकनीकी महारथ दिखाई दे।
मौजूदा महामारी को देखते हुए साल 2020 में #RoadToDakar टीम के लिये तुलनात्मक रूप से छोटी थी। फिर भी, टीम ने बाजा पोर्टालेग्री और एंडालुसिया रैली के साथ प्रतिस्पर्धी रेसिंग में प्रभावशाली वापसी से अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। रेस का मूल्यवान अनुभव लेते हुए टीम के सभी तीन राइडर्स ने डाकर 2021 से पहले बाइक पर बैठने के समय और कुशलता को पाने में इन रेसों का उपयोग किया।
हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के टीम मैनेजर वोल्फगैंग फिशर ने कहा, ‘‘इस साल इससे पहले एक दुखद घटना के बाद डाकर में यह हमारे लिये एक भावुक करने वाली वापसी है। हम अच्छे शो के लिये संकल्पित हैं। महामारी के कारण हम कुछ समय के लिये रेसिंग से दूर थे और उस समय का उपयोग हमने नई बाइक डेवलप करने और अपने राइडर्स के साथ परीक्षणसत्र आयोजित करने में किया, जिससे टीम सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी जुड़ी और प्रेरित रही। अगले कुछ सप्ताहों को लेकर हम रोमांचित हैं, क्योंकि इस साल हमारा लक्ष्य अपनी गति को बनाये रखना और अच्छे परिणाम अर्जित करना है। नई बाइक अच्छा परफॉर्म कर रही है और नई लिवरी में टीम आकर्षक दिख रही है।’’
हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के राइडर जोआक्विम रोड्रिग्स ने कहा, ‘‘जनवरी 2020 के दुखद अनुभव के बाद मेरे लिये डाकर रैली पहले जैसी नहीं रहेगी। यह मेरे और मेरे परिवार के लिये एक कठिन साल रहा है। हालांकि, उस अनुभव ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है- यह कि बुरी से बुरी स्थिति में भी कैसे टिके रहें और पलटाव करें और टीम ने भी मुझे प्रेरित बने रहने और जुड़े रहने के लिये सहयोग दिया। इस साल हमें तैयारी के लिये ज्यादा समय नहीं मिला, लेकिन नई बाइक के साथ हमारे परीक्षण सत्र और बाजा पोर्टालेग्री तथा एंडालुसिया रैली 2020 में हमारे हालिया प्रदर्शन ने अपने डर से जीतने में मेरी मदद की और वापसी के साथ गति पाने में भी। यह मेरे लिये एक कठिन भावनात्मक जंग होगी, लेकिन मैं इसके लिये तैयार हूँ और एक बार फिर डाकर में जाने के लिये उत्सुक हूँ।’’
हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के राइडर सेबेस्टियन बुहलर ने कहा, ‘‘हीरो मोटोस्पोर्ट्स के साथ मेरा पहला साल रोमांचक रहा है। साल 2020 में रेस के बहुत अवसर नहीं मिले, लेकिन मुझे खुशी है कि हालिया महीनों में दो प्रभावशाली प्रदर्शनों के बाद हम डाकर रैली में प्रवेश कर रहे हैं। ज्यादा रेसिंग नहीं होने से जो समय मिला, उसका उपयोग हमने नई बाइक पर ट्रेनिंग में किया और उससे हमारी ऊर्जा उच्च स्तर की बनी रही। व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये, बाजा में जीत के ठीक बाद रैली में जाना केन्द्रित रहने में मेरी मदद करेगा। मैं यही कह सकता हूँ कि मैं हीरो मोटोस्पोर्ट्स परिवार का हिस्सा बनकर रोमांचित हूँ और डाकर 2021 रैली का इंतजार कर रहा हूँ।’’
हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के राइडर सीएस संतोष ने कहा, ‘‘यह कम रेसों और प्रशिक्षण के अवसरों के कारण एक अपवादी साल रहा है, लेकिन हम डाकर रैली से पहले हुई तैयारियों से संतुष्ट हैं। मैंने स्थिति का लाभ लेने की कोशिश की और इस समय का उपयोग कठोर प्रशिक्षण तथा हमारी नई बाइक के डेवलपमेन्ट में टीम की मदद के लिये किया। नई बाइक का प्रदर्शन और गतिशीलता कमाल की है, इसलिये मैं उसे डाकर में चलाने के लिये सचमुच रोमांचित हूँ। डाकर रैली नये नियमों और रास्तों के साथ वापसी कर रही है, इसलिये इस साल दिलचस्प होगी और मैं उसका इंतजार कर रहा हूँ।’’
हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने डाकर रैली में साल 2017 में डेब्यू किया था और कुछ ही वर्षों में वह इंटरनेशनल मोटरस्पोर्ट्स की शीर्ष टीमों में से एक के रूप में उभरी।
डाकर रैली विश्व की सबसे बड़ी रैली-रेड है और अपने 43वें एडिशन में साऊदी अरब पर छाने के लिये तैयार है। यह रैली जेद्दा शहर से आयोजित होगी और वहीं समाप्त होगी, इसकी शुरूआत 3 जनवरी, 2021 को होगी और 15 जनवरी, 2021 को उसी शहर में वापस आने से पहले विभिन्न शहरों से होकर गुजरेगी। इस रैली में प्रतियोगी कुल 7646 किलोमीटर चलेंगे, जिसमें से 4767 किलोमीटर को प्रतिस्पर्धा के लिये 12 स्टेजेस में विभाजित किया जाएगा। इस बार रैली का रास्ता भी नया होगा, जिसमें नर्म मिट्टी, खुला रेगिस्तान, टीले और पहाड़ होंगे, जैसा पहले कभी नहीं था।