एमपीयूऐटी के 14 वें दीक्षान्त समारोह मे 24 दिसम्बर को माननीय राज्यपाल प्रदान करेंगे 712 उपाधियाँ एवं 32 स्वर्ण पदक

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 23 दिसंबर 2020  – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का चौहदवॉं दीक्षान्त समारोह ऑनलाईन मोड पर गुरूवार 24 दिसम्बर, 2020 को अपरान्ह 12. 30 बजे आयोजित किया जायेगा। माननीय कुलपति एमपीयूएटी डॉं. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि माननीय राज्यपाल, राजस्थान एवं कुलाधिपति महोदय दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता करेंगे एवं राजभवन मे अपने कार्यालय से ऑनलाईन माध्यम से भाग लेंगे और योग्य विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और उपाधियाँ प्रदान करेंगे।
कुलसचिव श्रीमति कविता पाठक ने कहा कि इस बार दीक्षान्त समारोह  का आयोजन कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशो के अनुरूप पूर्ण सावधानी बरतते हुए  ऑनलाइन सिस्को वैबेक्स के माध्यम से आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम मे माननीय कृषि मंत्री श्री लाल चन्द कटारिया विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस दौरान नेशनल रेनफैड़ एरिया अॅथोरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अशोक दलवई (आई ऐ एस) दीक्षान्त उद्बोधन देंगे। सभी अतिथि समारेह मे ऑनलाइन ही भाग लेंगे। सत्र 2019-2020 में उत्तीर्ण सभी संकायों के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति छात्र/छात्राओं, जिनके परीक्षा परिणाम दिनांक 10 नवम्बर, 2020 तक घोषित हो चुके है, को दीक्षा प्रदान की जाऐगी एवं योग्य विद्यार्थियों को कुल 712 उपाधियां एवं 32 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। उन्होने बताया कि माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल महोदय द्वारा सभी संकायों मे से एक विद्यार्थी को चांसलर मेडल भी प्रदान किया जायेगा।
————
एमपीयूएटी के चौदहवे दीक्षांत समारोह में दिखेगा अनूठा दृश्य
माननीय कुलपति डॉ. एन.एस. राठौड़ ने  बताया  कि अब तक देश की किसी भी यूनिवर्सिटी में इस प्रकार का  दीक्षांत समारोह नहीं हुआ है। राजस्थान के उदयपुर में ऐसा वर्चुअल दीक्षांत समारोह पहली बार होगा जिसमें असल रूप में प्रकट होंगे छात्र-छात्राऐं और मेडल लेते ही हो जाएंगे अदृश्य। सीटीऐई के डीन डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि अब तक आई आई टी मद्रास, मुम्बई व जोधपुर में भी इस प्रकार के वर्चुअल आयोजन किये गऐ हैं लेकिन उनमें छात्रों की असल इमेज की जगह एनिमेटेड इमेज थी। इस दीक्षांत समारोह मे पहली बार मिक्स्ड रियलिटी टेक्नोलॉजी वीडियो प्रजेंटेशन तैयार किया गया है, जिसमे स्क्रीन पर प्ले होने के बावजूद छात्र असल होंगे। ऐसे प्रतीत होगा जैसे गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र-छात्राऐं साक्षात् मंच पर प्रकट हुऐ हैं और उनके गले में कुलपति अथवा अतिथि द्वारा मेडल डालने के पश्चात वे अंतर्ध्यान हो जाऐंगे। दीक्षांत समारोह मे डिग्री व मेडल पाने वाले छात्र- छात्राओं के फोटो, नाम आदि स्क्रीन पर डिस्प्ले भी किये जाऐंगे।
———
दीक्षान्त समारोह के समन्वयक डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय का 14वॉ दीक्षान्त समारोह 24 दिसम्बर 2020 को आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष दीक्षान्त समारोह ऑनलाईन मोड पर आयोजित किया जाएगा। सीटीऐई के प्लेसमेंट सेंटर मे मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाऐगा जिसमें माननीय कुलपति के साथ संयोजक, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं अकादमिक परीषद के सदस्य उपस्थित रहेंगे तथा माननीय राज्यपाल महोदय राजस्थान सरकार की एवं विशिष्ट अतिथियों की ऑनलाइन सादर उपस्थिति रहेगी। विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य, अतिथि, कर्मचारी, उपाधीप्राप्तकर्ता विद्यार्था एवं उनके अभिभावक भी आभासी रूप से कार्यक्रम मे भाग लेंगे।

विश्वविद्यालय परीक्षा नियन्त्रक डॉ. सुनील इन्टोडिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के 14 वें दीक्षान्त समारोह मे विश्वविद्यालय के वर्ष 2019-20 मे कृषि, अभियान्त्रिकी, गृह विज्ञान, डेयरी व खाद्य प्रोद्यौगिकी एवं मात्स्यकी संकायो मे उत्तीर्ण 589 स्नातक उपाधियॉ, 80 स्नातकोत्तर एवं 43 पीएचडी की उपाधियॉ प्रदान की जाऐंगी। इस वर्ष दीक्षान्त समारोह मे श्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर 13, स्नातकोत्तर स्तर पर भी 13 एवं पीएचडी स्तर पर 3 स्वर्ण पदक प्रदान किये जाऐंगे। इसके अतिरिक्त कृषि संकाय मे 1 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, इंजिनियरिंग संकाय मे स्नातक स्तर एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 1 – 1 श्रेष्ठ विद्यार्थी को जैन इरीगेशन स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार इस दीक्षान्त समारोह में कुल 712 उपाधियां एवं 32 स्वर्ण पदक प्रदान किये जाऐंगे।

About Manish Mathur