Editor-Manish Mathur
जयपुर 04 दिसंबर 2020 -होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि इसका डिजिटल सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान- ‘होण्डा रोड सेफ्टी ई-गुरूकुल’ देश भर में 2 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा पर जागरूक बना चुका है।
मई 2020 में शुरू हुआ होण्डा का सड़क सुरक्षा ई-गुरूकुल अभियान सुनिश्चित करता है कि न्यू नाॅर्मल के दौर में भारतीय सड़कों पर सुरक्षित रहना सीखे, वह भी अपने घरों कीे सुरक्षा से डिजिटल माध्यम के ज़रिए। सभी आयु वर्गों के लोगों- फिर चाहे वे 5 वर्षीय बच्चे हों, लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले 18 वर्षीय किशोर या 30 की उम्र की गृहिणियां, काॅर्पोरेट कर्मचारी या मौजूदा दोपहिया राइडर- वे अब डिजिटल माध्यमों से होण्डा के साथ सड़क सुरक्षा के सभी महत्वपूर्ण पहलू सीख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मात्र 6 महीनों में, होण्डा की समर्पित सेफ्टी राइडिंग प्रोमोशन टीम अब देश के 185 से अधिक शहरों और नगरों तक पहुंच चुकी है, इसमें उत्तर में ऊना से लेकर दक्षिण में विजयवाड़ा तथा पूर्व में मुजफ्फरपुर से लेकर पश्चिम में थाणे तक बड़ी संख्या में शहर शामिल हैं।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, श्री प्रभु नागराज, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘सड़क सुरक्षा होण्डा के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। सुरक्षा के प्रति इसी दृष्टिकोण के साथ होण्डा ने न्यू नाॅर्मल के इस दौर में नए एवं आधुनिक तरीकों से लोगों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक करने के तरीके खोजे और डिजिटल प्रशिक्षण की शुरूआत की। हमें खुशी है कि मात्र 6 महीनों में डिजिटल माध्यमों से हम 2 लाख से अधिक बच्चों और व्यस्कों तक पहुंच चुके हैं। आने वाले समय में भी हम इन वर्चुअल प्लेटफाॅम्र्स के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के ज़रूरी सबक देते रहेंगे।’’
होण्डा सड़क सुरक्षा ई-गुरूकुल के मुख्य आकर्षणः
ऽ वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन किए गए लर्निंग मोड्यूलः सभी प्रतिभागियों को प्रभावी रूप से सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए होण्डा की सुरक्षा राइडिंग टीम ने विभिन्न क्षेत्रों एवं आयुवर्गों के लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय भाषाओं में उपयुक्त लर्निंग मोड्यूल डिज़ाइन किए हैं।
ऽ कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा की मानसिकता निर्मित करनाः 6 माह में, होण्डा के सड़क सुरक्षा इन्स्ट्रक्टर्स 497 स्कूलों के 76000 से अधिक बच्चों को शिक्षित कर चुके हैं। इन बच्चों को सड़क सुरक्षा के मूल शिष्टाचार जैसे यातायात संकेत, सड़क कैसे पार करें, साइकल पर कैसे सुरक्षित रहें, आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है।
ऽ नए एवं मौजूदा तथा भावी राइडरों में सड़क के उपयोग के सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देनाः 402 काॅलेजों और 373 काॅर्पोरेट्स से 1.36 लाख से अधिक व्यस्कों ने होण्डा के डिजिटल प्रशिक्षण सत्रों में हिस्सा लिया। इन्हें सड़क पर सुरक्षा के नियमों और विनियमों के बारे में जानकारी दी गई (मूल सिद्धान्त जैसे सड़क के संकेत, कम ज्ञात चिन्ह तथा ओवरटेकिंग के दौरान, मोड़ पर, इंटरसेक्शन और राउण्ड-अबाउट पर सुरक्षा बरतने के तरीके)।
ऽ एक्सक्लुज़िव आॅनलाईन लर्निंग सत्रः महिलाओं को सुरक्षित और स्वतन्त्र राइडर बनाकर उनके सशक्तीकरण के प्रयास में होण्डा ने खासतौर पर महिलाओं के लिए आॅनलाईन सत्रों का आयोजन किया। होण्डा ने पिछले छह महीनों में विशेष रूप से कोविड-19 योद्धाओं, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवियों के लिए भी डिजिटल प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया है।
सड़क सुरक्षा संवर्धन में होण्डा की भूमिकाः
1970 में होण्डा सुरक्षित ड्राइविंग गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली पहली आॅटोमोबाइल निर्माता बन गई। तब से, होण्डा न केवल राइडरों बल्कि हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। सुरक्षा के विश्वस्तरीय नारे ‘हर किसी की सुरक्षा’ के साथ, होण्डा ने सड़क सुरक्षा को दुनिया भर के 41 देशों एवं क्षेत्रों में विस्तारित किया है।
खासतौर पर भारत में, जहां पहली बार राईड करने वालों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है, होण्डा 2001 में अपनी शुरूआत से ही सड़क सुरक्षा शिक्षा को बढ़ावा देने वाली पहली दोपहिया निर्माता थी। 20 सालों में होण्डा अपने तीन स्तंभों के तहत 38 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षा और प्रशिक्षण दे चुकी है। जहां एक ओर होण्डा के 14 टैªफिक टेªनिंग पार्क रोज़ाना बच्चों और व्यस्कों के लिए शैक्षणिक प्रोग्रामों का आयोजन करते हैं, वहीं देश भर में होण्डा के 6 सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटर लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को प्रशिक्षण देते हैं। देश भर में होण्डा की सभी 1000 से अधिक डीलरशिप्स वर्चुअल सिमुलेटर के माध्यम से व्यवहारिक अनुभव के साथ नए उपभोक्ताओं को डिलीवरी से पहले सुरक्षा पर प्रशिक्षण प्रदान करती हैं। इसके अलावा होण्डा के प्रशिक्षित सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स स्कूलों, काॅलेजों, सोसाइटियों और काॅर्पोरेट्स में नियमित शिविरों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश को प्रसारित करते हैं।