Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 01 दिसंबर 2020 – भारतीय दोपहिया उद्योग में गेमचेंजर- एक्टिवा देश में सफलतापूर्वक 2 दशक पूरे कर चुकी है। एक्टिवा की 20 सालों की इस बेजोड़ यात्रा तथा 2 करोड़ से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं के भरोसे का जश्न मनाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज एक्टिवा 6G के स्पेशल 20वीं एनीवर्सरी एडीशन का लाॅन्च किया है।
एक्टिवा की 20 सालों की यात्रा के बारे में बात करते हुए श्री अत्सुशी ओगाटा, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘20 साल पहले एक्टिवा की शुरूआत हुई, जब होण्डा ने इसके डेब्यू माॅडल-एक्टिवा के साथ भारतीयों के सपनों की ताकत को महसूस किया। तब से लेकर, होण्डा की हर नई पीढ़ी भारतीय राइडरों को आधुनिक विश्वस्तरीय तकनीकों का अनुभव प्रदान कर रही है- फिर चाहे वह 2009 में काॅम्बि ब्रेक सिस्टम हो (नियमों से एक दशक पहले), 2013 में होण्डा ईको टेक्नोलाॅजी (एचईटी) या आधुनिक एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर टेक्नोलाॅजी और 2020 एक्टिवा 6G में 26 नए पेटेंट एप्लीकेशन्स। सही मायनों में यूनिसेक्स फैमिली कम्यूट के गोल्ड स्टैण्डर्ड- एक्टिवा के प्रति भारतीय उपभोक्ताओं के प्यार और भरोसे का जश्न मनाते हुए, हमें खुशी है कि हम एक्टिवा 6G का स्पेशल 20वीं एनीवर्सरी एडीशन लाॅन्च करने जा रहे हैं।’’
एक्टिवा 6G के 20वीं एनीवर्सरी एडीशन का लाॅन्च करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हर महीने लाखों नए उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने वाली एक्टिवा भारतीय दोपहिया उद्योग में मशाल वाहक की भूमिका निभा रही है। हमें गर्व है कि हम अतुल्य भारत के रोज़मर्रा के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। आज भारत में शायद ही ऐसा कोई स्थन हो, जहां आपको एक्टिवा न मिले। हर भारतीय परिवार की पहली पसंद एक्टिवा के साथ उपभोक्ताओं के 20 सालों के गहरे रिश्ते का जश्न मनाते हुए हम 20वीं एनीवर्सरी एडीशन लेकर आए हैं। किसी होण्डा स्कूटर में पहली बार पेश किए गए नए मैट मच्योर ब्राउन कलर से लेकर गोल्ड एम्बोस्ड लोगो और विशिष्ट डिज़ाइन के साथ एक्टिवा 6ळ का 20वीं एनीवर्सरी एडीशन सोने की तरह कीमती है।’’
विशिष्ट डिज़ाइनnew
नए कलर- मैट मच्योर ब्राउन और मैचिंग रियर ग्रैब रेल्स के साथ एक्टिवा 6G के 20वीं एनीवर्सरी एडीशन को नई राॅयल अपील दी गई है। शाईनी एक्बोस्ड 20वीं एनीवर्सरी का लोगो और स्पेशल गोल्ड एक्टिवा लोगो इसे खास लुक देते हैं। फ्रंट पर आसानी से पहचानी जा सकने वाली नई स्ट्राईप्स विज़ुअल ड्रामा क्रिएट करती हैं और एक्टिवा 6G को भीड़ में सबसे अलग बनाती हैं। फ्रंट और रियर दोनों ब्लैक स्टील व्हील्स इसे स्टाइलिश बनाने के साथ-साथ सड़क पर मजबूत ग्रिप देते हैं। इसके अलावा ब्राउन इनर कवर और सीट्स इसे आधुनिक लुक प्रदान करते हैं। काॅम्पैक्ट वेट क्रैंकशाफ्ट ब्लैक क्रैंक केस कवर के साथ आता है।
6 की पावर
eSP से पावर्ड BSVI इंजन के साथ एक्टिवा 6G के 26 नए पेटेंट एप्लीकेशन्स और कई आधुनिक फीचर्स के साथ पेश की गई है। होण्डा का भरोसेमंद 110cc PGM-FI HET (होण्डा ईको टेक्नोलाॅजी) इंजन भावी तकनीक को शामिल करता है और परिणामस्वरूप 10ःज़्यादा माइलेज देता है। परिष्कृत और सटीक एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक के साथ अनूठा होण्डा एसीजी स्टार्टर हर बार साइलेन्ट स्टार्ट का अनुभव प्रदान करता है। नए शानदार फीचर्स इसे और बेहतरीन बनाते हैं। नया टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और ज़्यादा ग्राउंड क्लीयरेन्स मुश्किल सड़कों पर भी राइड को स्मूद एवं आरामदायक बनाते हैं। इसके अलावा, नया इंजन स्टार्ट/स्टाॅप स्विच, नया एक्सटर्नल फ्यूल लिड, इंटीग्रेटेड ड्यूल फंक्शन से आसानी से एक्सेस किया जा सकता है और बड़े 12 इंच के फ्रंट व्हील एक्टिवा 6G को सही मायनों में गेम चेंजर बनाते हैं।
कीमत और उपलब्धता
एक्टिवा 6G के 20वीं एनीवर्सरी एडीशन का डिस्पैच आज से शुरू हो जाएगा, यह 2 वेरिएन्ट्स (स्टैण्डर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है। स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट की कीमत रु 66,816 और डीलक्स वेरिएन्ट की कीमत रु 68,316 (एक्स-शोरूम, गुरूग्राम, हरियाणा) है।