आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एसेट्स 20 साल में 2 लाख करोड़ के पार

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 13 दिसंबर 2020 : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. यह मील का पत्थर कंपनी द्वारा अपने 20वें वर्ष में हासिल किया गया है.

कंपनी ने 20 साल पहले सात वंचित बच्चों को पॉलिसीज जारी करने के साथ अपना परिचालन शुरू किया था. इसके पास वित्त वर्ष 2001 में लगभग 100 करोड़ का एयूएम था, जो वित्त वर्ष 2017 में` 50,000 करोड़ तक बढ़ गया था. कंपनी फरवरी 2015 में 1 लाख करोड़ का एयूएम प्राप्त करने वाली बीमा उद्योग की पहली कंपनी थी.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ, श्री एन एस कन्नन ने कहा, ” 2 लाख करोड़ की एयूएम के इस मुकाम को हासिल करना हमारे लिए खुशी की बात है. यह हमारे ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और हमारे ग्राहकों द्वारा हम पर जताए गए विश्वास को प्रदर्शित करता है. यह हमारे कर्मचारियों, वितरकों और अन्य हितधारकों की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है, जो अपने हर काम के मूल में ग्राहक हित को रखते हैं. हम एक स्थायी संस्था के निर्माण के अपने दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित होना जारी रखे हुए हैं जो संवेदनशीलता के साथ ग्राहकों की सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत जरूरतों को पूरा करती है. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनियों में से एक के रूप में प्रत्येक भारतीय को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है.”

अपनी 20 साल की यात्रा में, कंपनी ने कई उद्योग प्रतिमानों को बदल दिया है और भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाली पहली जीवन बीमा कंपनी थी. अपने कड़े निवेश दर्शन के कारण, अपनी स्थापना के बाद से ही और बाजार के उथल-पुथल के बावजूद, कंपनी का कोई एनपीए नहीं था.

About Manish Mathur