Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 21 दिसंबर 2020 -चकाचौंद रौशनी के बीच सुफीयाने गानों की धुनों पर खूबसूरत मॉडल्स ने फैशन के तिल्सिम को रैंप पर सरोबार किया। मॉडर्न, ट्रेडिशन और फ्यूज़न परिधानों में सजी मॉडल्स ने जमीं पर सितारों की चमक बिखेरी। कुछ ऐसा ही नजारा था राजस्थान के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2020 के सांतवें संस्करण के भव्य फिनाले का। अजमेर रोड स्थित सम्सकारा रिसोर्ट में रविवार को आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में एलीट मिस राजस्थान 2020 का खिताब ईशा अग्रवाल ने जीता। P;.वहीं फर्स्ट रनरअप और सेकंड रनरअप के ताज दिविजा गंभीर और रिया सैन ने अपने नाम किए। इस दौरान मुख्य अतिथि फर्स्ट इंडिया चैनल के सीएमडी जगदीश चंद्रा ने मॉडल्स को पैजेंट से नवाज़ा। साथ ही एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़, अनिल भट्टर, यशील पंडेल, रवि झंवर, अनूप राठौड़, आयुष विजय, अजित सोनी और कुनाल शर्मा ने सभी टॉप कंटेस्टेंट्स को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
चार फैशन राउंड्स में चयनित हुई टॉप थ्री –
राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, कोटा जैसे शहरों के साथ ही छोटे क्षेत्र और गांवों से आए टैलेंट को रैंप पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। चार डिज़ाइनर सीक्वेंस राउंड में हुए कार्यक्रम में पहले राउंड में जयपुर के डिज़ाइनर हर्षद पाहुजा के कलेक्शन को शोकेस किया गया। जहां सभी 30 फाइनलिस्ट्स ने इंडो-वेस्टर्न परिधानों को शोकेस किया। वहीं दूसरे राउंड में फैशन डिज़ाइनर वर्षा जांगिड़ द्वारा तैयार किए गए कलेक्शन को शोकेस किया। तीसरा राउंड, मल्टी डिज़ाइनर राउंड होगा जिसमें राजस्थान के टॉप 15 नामचीन फैशन डिज़ाइनर जिसमें हिम्मत सिंह, मोनिका बोहरा, आशना वासवानी, मोहित फलोड, करण विग आदि अपने कलेक्शन प्रदर्शित करेगा। शो के आखरी राउंड में सेलेक्ट की गई टॉप 15 गर्ल्स डिज़ाइनर हीना बलानी के कलेक्शन में रैम्पवॉक कर जजेज़ के बीच अपना टैलेंट दिखाया। इस बीच गर्ल्स के टाइटल अनाउंसमेंट और साड़ी राउंड भी खास होगा। जजेज़ ने मॉडल्स के टैलेंट, कॉन्फिडेंस, इंटेलिजेंस और इंट्रोडक्शन को देखते हुए टॉप 3 की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान शहर के कई दिग्गज फैशन डिज़ाइनर्स, इंडस्ट्री सेलेब्रिटी और फैशन गुरु भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कोविड आपदा को देखते हुए सिर्फ कंटेस्टेंट्स के परिवार, गेस्ट्स, टीम को ही आमंत्रित किया गया। साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग, मास्क्स और सेनिटाइज़ेशन का भी पूरा ध्यान रखा गया।