मणिपाल रांका अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2020 का आज हुआ शुभारम्भ

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर, 18 दिसम्बर 2020: मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर (एमयूजे) के स्कूल ऑफ लाॅ एवं रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज मानवाधिकार विषय पर दो दिवसीय छठे मणिपाल रांका अन्तर्राष्ट्रीय ऑनलाइन मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2020 का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय श्री अजय रस्तोगी तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय श्री संजीव प्रकाश शर्मा थे। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विधि छात्रों ने प्रतिभागिता की।

मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति माननीय श्री अजय रस्तोगी एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति माननीय श्री संजीव प्रकाश शर्मा ने प्रतियोगिता के सफलता हेतु शुभकानाऐं दी व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

समारोह में प्रेसिडेन्ट डाॅ. जी. के. प्रभु व प्रो प्रेसिडेन्ट, डाॅ. एन.एन. शर्मा, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर व जस्टिस माननीय श्री जे. के. रांका, श्रीमति उर्मिला रांका एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता गण की गरीमामयी उपस्थिति रही। स्कूल ऑफ लाॅ की निदेशिका डाॅ. विजय लक्ष्मी शर्मा ने इस उपलक्ष्य पर सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Manish Mathur