Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 23 दिसंबर 2020 प्रसार षिक्षा निदेषालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा 23 दिसम्बर, 2020 को राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरम्भ में डाॅ. पी.सी.चपलोत ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया साथ ही प्रसार षिक्षा निदेषालय की गतिविधियों पर प्रकाष डाला।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. एस.एल.मून्दड़ा, निदेषक प्रसार षिक्षा ने बताया कि किसान देष की रीढ़ है कृषि की वजह से ही देष आज समृद्ध एवं सम्पन्न है मगर देष का किसान अभी भी कृषि की नवीनतम जानकारियों से अनभिज्ञ है। हमारा यह दायित्व बनता है कि हमें अपने आस पास के कृषक भाइयों को सही समय पर सही कृषि सलाह देना चाहिये। उनकों उन्नत बीजों, उन्नत कृषि तकनीकी, उर्वरक की उचित मात्रा, कार्बनिक खेती, सुरक्षित कीटनाषकों का उपयोग, सुरक्षित भण्डारण, प्रसंस्करण आदि की जानकारियाँ देकर उन्हें सही राह दिखाना चाहिये।
इस अवसर पर डाॅ. राजीव बैराठी, श्री नरेष पटेल, श्री लोकेष प्रजापत ने भी अपना विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद डाॅ. लतिका व्यास ने किया।