एनटीपीसी ने हासिल किया प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स-2020

Editor-Manish Mathur

जयपुर 24 दिसंबर 2020 – देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) डोमेन में प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स-2020 में ‘एक्सीलैंस‘ कैटेगरी का अवार्ड हासिल किया है। इसके अलावा, एनटीपीसी को कॉर्पोरेट एक्सीलैंस कैटेगरी में महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए भी सम्मानित किया गया है।

वर्चअल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से आयोजित 15 वें सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स 2020 में वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर की उपस्थिति में एनटीपीसी के डायरेक्टर (एचआर) श्री डी के पटेल ने यह सम्मान हासिल किया।

सीएसआर के डोमेन में सीआईआई-आईटीसी द्वारा प्रदत्त किया जाने वाला यह सर्वोच्च पुरस्कार है। कॉर्पोरेट एक्सीलैंस कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त करने वाला एनटीपीसी एकमात्र सार्वजनिक उपक्रम है।

एनटीपीसी ने कॉर्पोरेट एक्सेलेंस श्रेणी में प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स वर्ष 2019 और 2020 में यानी लगातार दूसरी बार जीते हैं।

About Manish Mathur