Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 01 दिसंबर 2020 – डाॅ. अम्बेड़कर विचार मंच (समिति) जयपुर की ओर से गुरुवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पानीपेच स्थित इंद्रा कॉलोनी पार्क में हुए कार्यक्रम में ‘‘भारतीय संविधान-सामाजिक विकास में महिलाओं की सहभागिता’’ विषय पर विभिन्न संविधान विशेषज्ञों ने विचार रखे। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए कार्यक्रम में सीमित संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
डॉ. अम्बेडकर विचार मंच के सिविल लाइंस क्षेत्र के अध्यक्ष अमन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम में संविधान विशेषज्ञ मोहन लाल बैरवा ने कहा कि संविधान ने ही हर वर्ग को हर पद पर मौका दिया। हम सभी को संविधान का एक-एक आर्टिकल रोजाना पढ़ना चाहिए। जयपुर जिलाध्यक्ष महता राम काला ने कहा कि ने कहा कि आज तक संविधान पूरी तरह से लागू नही हुआ है। कानून की धज्जियां खुद सरकारें ही उड़ा रही है। अम्बेडकर समारोहों में आज लोग पोस्टरों में फ़ोटो तो लगवाना चाहते है, लेकिन उनको सुनना कोई नही चाहता। इसी कारण लोग दबे हुए हैं। हर वार्ड में संविधान दिवस मनाना चाहिए। विशेषज्ञ वक्ता राजेश पांडे ने कहा कि बच्चों में शिक्षा का संस्कार डालना चाहिए। स्थानीय वार्ड 34 के पार्षद सुभाष व्यास, अब्दुल लतीफ आरको, नासिर खान, पानीपेच व्यापार मंडल के महासचिव सईद खान, जयपुर के जिला संगठन सचिव पूरणमल खोवाल, सिविल लाइंस क्षेत्र के अध्यक्ष अमन वर्मा ने भी विचार रखे।