Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 08 दिसंबर 2020 -राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, राजस्थान कार्यालय, जयपुर द्वारा आयोजित ऑनलाईन राज्य स्तरीय ऋण संगोष्ठी 2021-22 में डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, कुलपति उदयपुर ने भाग लिया। इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस बैठक में नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए स्टेट फोकस पेपर वर्ष 2021-22 का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसमें राज्य के प्रत्येक जिले के ऋण संभाव्यता आंकलन 2021-22 का समेकन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवार अवसरों से विभिन्न हितधारकों यथा सरकार, बैंकों, गैर-सरकारी संस्थाओं आदि के स्तर पर अपेक्षित आवश्यक कार्रवाई पर सार्थक चर्चा की गई। इसमें नाबार्ड द्वारा ग्रामीण विकास ऋण संबंधी उपलब्धता तथा विभिन्न प्रकार की कृषि आधारित योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई।
ऑनलाईन बैठक में श्री निरंजन आर्य, मुख्य सचिव; श्री रोहित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव; श्री गोविन्द शर्मा, सलाहकार-मुख्यमंत्री; श्री कुलदीप रांका, प्रधान सचिव; श्री कुंजीलाल मीणा, कृषि सचिव; श्री राजन विशाल, संयुक्त सचिव; श्री जयदीप श्रीवास्तव, मुख्य-महाप्रबंधक, नाबार्ड; क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिर्जव बैंक, उप-महाप्रबंधक, एस.एल.बी.सी.; महाप्रबंधक, नाबार्ड, विभिन्न विभागों के सचिवों एवं एमपीयूएटी के अनुसंधान निदेशक डॉ. शान्तिकुमार शर्मा एवं विशेषाधिकारी-कुलपति डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया ने भाग लिया