Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 03 दिसंबर 2020- आज जयपुर के सक्रिय समाज सेवी रवि शंकर धाभाई ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम राज्यपाल महोदय को ईमेल द्वारा एक संदेश भेजकर गुहार लगाई है जिसमे उन्होंने अपनी माता जी श्रीमती शीला धाभाई जो कि बीमार एवम एक वरिष्ठ नागरिक है जिन्होंने अपने शिक्षा विभाग से सरकारी सेवानिवृत्त पति के देहांत के उपरांत पारिवारिक पेंशन के लिए 2 जुलाई 2020 को पेंशन विभाग में आवदेन किया था लेकिन अभी तक लालफीताशाही के कारण पेंशन जारी नही की गई है। वर्तमान स्थिति जानने के लिए सूचना अधिनियम के माध्यम से आवदेन किया गया
इससे बीमार एवम वरिष्ठ नागरिक को पेंशन विभाग के चक्कर लगाने पड रहे है।
सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर बहुत नाराजगी एवम कडे शब्दों में विरोध जाहिर की है रवि शंकर धाभाई जो कि बचपन से ही समाज सेवा के कार्यो में सक्रिय है जिनको दो बार भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रेसिडेंट स्काउट एवम प्रेसीडेंट रोवर स्काउट का सम्मान 1984, 1989, भारत सरकार से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवम राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सम्मान से सम्मानित जयपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है
इस बाबत उन्होंने माननीय राज्यपाल एवम मुख्यमंत्री महोदय को अविलम्ब पेंशन जारी करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को देने का अनुरोध किया है।