Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 18 दिसंबर 2020: क्रिसमस और नया साल अब नजदीक आ गया है, और टेक्नो त्योहारी खुशियों को बढ़ाने के लिए अपने मशहूर स्मार्टफोन्स पर बेहद आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स लेकर आया है। इन ऑफर्स का लाभ फ्लिपकार्ट की आगामी ‘बिग सेविंग डेज’ सेल में उठाया जा सकता है। यह सेल 18 से 22 दिसंबर 2020 तक चलेगी ताकि फेस्टिवल को और बड़ा और यादगार बनाया जा सके।
इससे पहले टेक्नो पोवा 4जीबी+64 जीबी स्मार्टफोन को उपभोक्ताओं से शानदार रिस्पॉन्स मिला था, जिससे फ्लिपकार्ट पर टेक्नो ‘सबसे अधिक रेटिंग पाने वाला स्मार्टफोन ब्रांड’ बन गया है। इसे लगातार 4.5 और इससे ज्यादा की रेटिंग मिल रही है। इस सफलता के बाद टेक्नो पोवा 6 जीबी+128 जीबी की पहली बिक्री 18 दिसंबर से शुरू हो रही है और यह फोन मात्र 11,999 रुपए में उपलब्ध होगा। उपभोक्ता एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल कर तत्काल 10% छूट का विशेष लाभ उठा सकते हैं।
टेक्नो पोवा वर्तमान में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन है, जिसमें हाइ-परफॉर्मेंस मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, इन-बिल्ट हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी और 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 18W डुअल आईसी फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। इससे लंबे समय तक गेमिंग और मल्टीटास्किंग अनुभव मिलता है। इसमें 6.8 इंच का डॉट इन डिस्प्ले है, जो देखने का एक शानदार अनुभव प्रदान करता है।
इस ‘फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे’ज सेल’ में बजट कैटेगरी में टेक्नो बेस्ट स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरेगा। स्पार्क पावर 2 एयर में कई श्रेणी को परिभाषित करने वाले फीचर्स हैं जैसेकि एआई पावर चार्जिंग और सेफ चार्जिंग के साथ 6000 एमएएच की बैटरी, बिग 6.95 इंच डॉट-नोच डिस्प्ले और कैटेगरी को परिभाषित करने वाले ड्युअल स्पीकर्स एवं स्टीरियो साउंड के साथ 13एमपी एआई पावर्ड क्वॉड कैमरा। इस स्मार्टफोन की कीमत 7999 रुपए है। वहीं कैमॅन15 ढेर सारे फीचर्स से युक्त स्मार्टफोन है जिसमें 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले वर्ग में 48एमपी रियर कैमरा के साथ 16एमपी डॉट इन सेल्फी कैमरा का संयोजन किया गया है। यह स्मार्टफोन 9,999 रुपए की विशेष कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ता इस सेल के दौरान टेक्नो स्मार्टफोन खरीदने पर अपनी कार्ट वैल्यू पर 10% की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।