Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 06 दिसंबर 2020 -जयपुर के सक्रिय समाज सेवी रवि शंकर धाभाई जो कि अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा को ईमेल एवम ट्विटर द्वारा एक मांग संदेश भेजकर अनुरोध किया है कि सांगानेर स्थित प्रताप नगर सेक्टर 9 में पन्नाधाय सर्कल है लेकिन प्रशासन एवम संबंधित विभाग द्वारा अभी तक माँ पन्नाधाय की मूर्ति की स्थापना नही की गई है इसलिए कृपया 21 दिवस में समय रहते इस पावन एवम ऐतिहासिक कार्य को तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर क्रियान्वयन करवाए
सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने अपने भेजे मांग पत्र में बताया कि इतिहास में बलिदान के क्षेत्र में नाम करने वाली गुर्जर समाज की महिला मां पन्नाधाय हुई इतिहास में मां पन्नाधाय का नाम स्वामी भक्ति के शिरोमणि में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है जो अपने बेटे चंदन का बलिदान करवाकर महाराजा उदय सिंह के प्राण बचाए जिसे आज उदयपुर बसा है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने आगे बताया कि उन्होंने राज सरकार को 29 जुलाई 2019 को भी चित्तौड़गढ़ ज़िले में उचित स्थान पर मां पन्नाधाय की मूर्ति लगवाने का अनुरोध किया था लेकिन बड़े दुख की बात है कि अभी तक इस संबंध में इस मांग को समय रहते पूरा नहीं किया गया है । एक बार पुनः इस संबंध मे उन्होंने राजस्थान सरकार से आग्रह किया है कि चित्तौड़गढ़ में भी उपयुक्त स्थान पर इस प्रकार की मूर्ति लगाने की मेहरबानी करें जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को मां पन्ना धाय के बारे में बलिदान के बारे में अवगत हो और बलिदान की प्रेरणा ले सकें और इस प्रकार की मूर्तियां व पैनोरमा से पर्यटन को भी प्रोत्साहित करती है।
सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई जो कि बचपन से ही समाज सेवा के कार्यो में सक्रिय है जिनको दो बार भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रेसिडेंट स्काउट एवम प्रेसीडेंट रोवर स्काउट का सम्मान 1984, 1989, भारत सरकार से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवम राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सम्मान से सम्मानित जयपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है
इस बाबत उन्होंने माननीय राज्यपाल एवम मुख्यमंत्री महोदय को अविलम्ब हमारी जायज मांग को क्रियान्वित करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को देने का अनुरोध किया है।