Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 18 दिसंबर 2020 -जयपुर में तीसरे फेज का ट्रायल शुरू। जयपुर के विद्याधर नगर स्थित महाराज अग्रसेन हॉस्पिटल में अब तक 110 लोगों को को-वैक्सीन की डोज दी गई 28 दिन बाद इनको देंगे दूसरी डोज भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई को वैक्सीन का ट्रायल 1000 लोगों पर होगा कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन को-वैक्सीन का ट्रायल जिन वॉलिंटियर्स को दिया जा रहा है उनको 0.5 एम एल की डोज दी गई है यह को-वैक्सीन हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर को-वैक्सीन तैयार की है। को-वैक्सीन के दो पेज के ट्रायल हो चुके हैं यहां पर तीसरे फेज का ट्रायल जारी है 2 फेज के ट्रायल होने के बाद उनका रिजल्ट बहुत ही अच्छा आने के कारण लोगों में वैक्सीन के प्रति डर कम हुआ है। जयपुर में तीसरे फेज का ट्रायल के तहत जिन वॉलिंटियर्स को को-वैक्सीन की डोज दी जा रही है उनको 28 दिन तक मॉनिटरिंग के जरिए उन पर बारीकी से नजर बनाकर रखे रहेंगे वैसे उनको बता दिया गया है की उनको डोज के बाद हल्का बुखार आना या टीके की जगह के पास हल्का दर्द होना मामूली बात है फिर भी डॉक्टरों की टीम उनके ऊपर नजर बनाए रखेंगी।