Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 22 दिसंबर 2020 : जयपुर अंचल द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक श्री एस.एल.जैन की गरिमामय उपस्थिति में ‘कृषि ऋण एकमुश्त समझौता योजना’ हेतु वर्चुअल शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में श्री महेन्द्र सिंह महनोत, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, जयपुर अंचल, श्री योगेश अग्रवाल, उप अंचल प्रमुख, श्री प्रदीप कुमार बाफना एवं श्री आर सी यादव (नेटवर्क उप महाप्रबंधक) सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर श्री एस.एल.जैन, कार्यपालक निदेशक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से भारतीय अर्थव्यवस्था को उन्नत करने में बहुत अधिक योगदान दे रहे किसानों को ऋण सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा कृषि ऋण एकमुश्त समझौता योजाना’ के तहत वर्चुअल शिविर का आयोजन किया जा रहा है एवं इसे हमें एक मुहिम के रूप में सफल बनाना है ताकि बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा देश के अधिक से अधिक किसानों को इस विषम परिस्थिति में सहायता प्रदान की जा सके । उक्त योजना 31.03.2021 तक लागू रहेगी ।
बैंक अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को वित्तीय साक्षरता प्रदान कर रहा है और साथ ही कृषि क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के प्रति जागरूक भी कर रहा है । साथ ही कोविड-19 महामारी काल को देखते हुए सभी संपर्क कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किए जा रहे हैं एवं संबंधित प्राधिकारी द्वारा सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का सख्ती से अनुपालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है ।