Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 07 दिसंबर 2020 – खादी ग्रामोद्योग मेला जो हर साल लगभग 50 दिन तक सकरात से 1 दिन पूर्व 13 जनवरी तक गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित खादी ग्रामोद्योग संस्थान में हर साल लगाया जाता है जिसमें खादी ग्रामोद्योग संस्थान और अन्य लगभग 300 दुकाने लगती थी लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते यह मेला नहीं लग पाया फिर भी इस मेले में लोगों में मशहूर हुई गजक रेवड़ी तिलकुटा नारियल का तेल और कच्ची घानी से निकला तिल्ली का तेल जयपुर वासियों को जो खूब भाया उसकी एक स्टॉल की खादी ग्रामोद्योग प्रशासन ने अनुमति दी और चित्तौड़गढ़ कपासन से यहां आकर खादी मेले में दुकान लगाने वाले देवीलाल साहू और पूरणमल जोकि खादी मेले में जाना पहचाना नाम है उनसे लगभग सभी लोग तिलकुटा गजक और कच्ची घानी का तिल का तेल जरूर खरीदते हैं लेकिन इस बार इनकी स्टॉल पर जो की इकलौती है उस पर ग्राहकों की कमी के चलते यह लोग अपना खर्चा भी आने जाने का नहीं निकाल पा रहे हैं ऊपर से खादी ग्रामोद्योग संस्थान में एक मंत्री पद पर बैठे महानुभव इनको अपना निकाला हुआ तिल्ली का तेल नारियल का तेल और कच्ची घानी सरसों का तेल बेचने पर मजबूर कर रहे हैं और उसमें इनको बदले में एक रुपैया भी नहीं दे रहे अगर इनको कमाना है अपनी मेहनत का फल पाना है तो गजक रेवड़ी और तिलकुटा बेचकर पैसा कमाओ इसके अलावा इन पर जगह का किराए का भार ऊपर से और है।