भुगतान संबंधी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए येस बैंक ने की वीजा के साथ भागीदारी, लाॅन्च किए ई-सीरीज के डेबिट कार्ड

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 16 दिसंबर 2020 – येस बैंक ने  वेतनभोगी और येस फस्र्ट खाताधारकों के लिए भुगतान दक्षता बढ़ाने के लिहाज से वीजा के साथ भुगतान प्रोसेसर के रूप में अपनी साझेदारी की घोषणा की हेै।

अपने ग्राहकों को कैशलेस लेनदेन के लिए अधिक व्यावहारिकता, गति और पसंद की पेशकश करने के लिए येस बैंक के प्रयासों के अनुकूल ही यह गठबंधन किया गया है। अब तक येस बैंक डेबिट कार्ड मास्टरकार्ड और रूपे प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, लेकिन नए लॉन्च के साथ, ग्राहक वीजा-ब्रांडेड डेबिट कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक ने मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड में ई-सीरीज के तहत वर्टिकल डेबिट कार्ड की एक नई सीरीज भी पेश की है। बैंक ने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर ग्राहकों के बर्ताव को देखते हुए वर्टिकल डेबिट कार्ड जारी किए हैं। ज्यादातर स्थानों पर चाहे एटीएम में डाले जा रहे हों, पीओएस टर्मिनलों में, संपर्क रहित भुगतान के लिए या वाॅलेट में रखने का मामला हो – ग्राहकों के बर्ताव के अनुसार वर्टिकल कार्ड का उपयोग करने मंे उन्हें बहुत आसानी होती है। इसी क्रम में येस बैंक के ई-श्रृंखला वाले डेबिट कार्ड अपनी उन्नत सुविधाओं से उपभोक्ताओं को अधिक सहज और सुसंगत अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, नए डिजाइन के साथ, कार्ड नंबर और सीवीवी विवरणों को सावधानी से पीछे रखा गया है, जिससे एटीएम या पीओएस टर्मिनलों पर इसका उपयोग करते हुए इन विवरणों को कैप्चर करना मुश्किल हो जाता है।

ग्राहकों की सुविधा को ध्यान मंे रखते हुए तैयार किए गए ई-सीरीज के कार्ड को न केवल उन्नत बनाया गया है, बल्कि कार्ड धारकों को  बैंक के साथ अपने रिश्ते को और गहरा करते हुए उच्च श्रेणी के कार्ड वेरिएंट के लिए भी योग्य बनाता है, और वो भी निशुल्क।

ग्राहक जब बैंक में अपनी शुरुआत करते हैं, वे एलीमेंट, एंगेज या एक्सप्लोर कार्ड्स के लिए विकल्प चुन सकते हैं, जो कि उनकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। चुने गए वेरिएंट को वे बाद में एन्हांस या एलीवेट में अपग्रेड कर सकते हैं या फिर वे चाहें तो एक विशेष कैटेगरी एमर्ज या एक्लेक्टिक कार्ड को चुन सकते हैं।

प्रत्येक कार्ड रेंज के साथ अनेक लाभ भी उपलब्ध हैं, जैसे – न्यूनतम व्यय के लिए और हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस के लिए रिवार्ड पॉइंट, एक फोन काॅल या एसएमएस के जरिये गोल्फ एक्सेस और आपातकालीन कार्ड-ब्लॉकिंग विकल्प। इनमें से कुछ सुविधाएँ वर्तमान में येस बंैक के बैंकिंग कार्यक्रमों- येस प्रीमिया और येस फस्र्ट के सदस्यों को दी जाती हैं।

इस नई पहल की जानकारी देते हुए, येस बैंक की चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर सुश्री अनीता पाई ने कहा, ‘‘ग्राहकों के बैंकिंग संबंधी अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए वीजा के साथ साझेदारी करते हुए हम खुशी का अनुभव कर रहे हैं। कार्ड को अपग्रेड करने की सुविधा भुगतान समाधानों की पेशकश करने के लिए बैंक के विजन का हिस्सा है, जो न केवल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ भुगतान अनुभव को लाता है, बल्कि देश मंे नकदीरहित भुगतान की सुविधा को आगे बढ़ाने की दिशा में भी एक कदम है। ई-सीरीजयेस बैंक द्वारा सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान सेवाओं तक व्यापक पहुंच को सक्षम करने का एक और प्रयास है।‘‘

जसनीत बाछल, चीफ मार्केटिंग आॅफिसर, येस बैंक ने डिजाइन पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘नए कार्ड गरिमा और खूबसूरती प्रदान करते हैं। अधिक बेहतर डिजाइन के साथ आने वाले ये वर्टिकल कार्ड दरअसल यही दर्शाते हैं कि हम वास्तव में कार्ड का उपयोग कैसे करते हैं। बेहतर और आकर्षक डिजाइन और कार्यक्षमता के इस संयोजन का उद्देश्य कार्ड के साथ उपभोक्ताओं के साथ अधिक से अधिक आत्मीयता से जुड़ना और सार्थक रिश्तों को आगे बढ़ाना है।‘‘

ई-सीरीज कार्ड उपयोगकर्ताओं को बैंक के साथ और अधिक गहराई से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हंै और इस तरह ग्राहक अलग से कोई आवेदन किए बिना येस बैंक के विशेष बैंकिंग प्रस्तावों का अनुभव करने का हकदार बन जाता है।

About Manish Mathur