Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 24 जनवरी 2021 – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर संस्कृति युवा संस्था ने ‘‘हर घर सुभाष बाबू’’ अभियान का षुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत सुभाष बाबू के 1 लाख चित्र घर-घर पहुंचाने जायेगें। इस अभियान की शुरूआत आज सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर की गई।
इस अभियान के तहत रंगीन पोस्टर घर-घर बाटें जायेगें। इस अभियान का षुभारम्भ आज कांग्रेस नेता एवं संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने पोस्टर का विमोचन कर किया।
इस अवसर पर पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस युग पुरूष थे इनकी महानता, वीरता, नेतृत्व, क्षमता जबरदस्त थी। उन्होने ‘‘आजाद हिन्द फौज’’ का गठन कर पुरे देष में आजादी की लडाई का नया सुत्र-पात्र किया। उन्होने नारा दिया था कि ‘‘तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हे आजादी दूंगां’’ ऐसे हमारे नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर हम सब संकल्प लेते है कि नेताजी के बताये हुये रास्ते पर युवाओं को आगे बढायेगें।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर संदीप भातरा, अविकुल शर्मा , कवि शर्मा, तेजपाल सिंह, मुथरेष शर्मा, लोकेष शर्मा, किषोर शर्मा, विक्रम सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे।