Editor-Manish Mathur
जयपुर 23 जनवरी 2021 – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के 125 वें जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप मे दिनांक 23/01/2021को ऑनलाइन मनाया गया।डाॅ. मीनू श्रीवास्तव अधिष्ठाता, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया,उन्होने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने कार्य के प्रति दृढ़ निश्चय एवं देश के प्रति सम्र्पित रहे। इस कार्यक्रम में म.प्र.कृ.एवं प्रौ. विश्वविद्यालय,उदयपुर के छात्र कल्याण अधिकारी, डाॅ. सुधीर जैन, ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित किया और एन.एन.एस. के छात्र-छात्राओं को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बने रहने को कहां।राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम आॅफिसर, डाॅ. प्रकाश पंवार अपने विचार कुछ इस तरह रखें और कार्यक्रम की शुरूआत कि चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें।इस दिवस को आॅनलाइन एन.एन.एस. के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी-अपनी आनॅलाइन कविताएं एवं स्लोगन और नेताजी के बारे में अपने विचार प्रस्तुत कर मनाया गया।इस कार्यक्रम में कवि चिरंजिव शर्मा (अद्धभुत) ने एक कविता द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा अविशा सक्सेना ने किया।इस कार्यक्रम में काजल, मनीष,मीनाक्षी,निधी,अविशा,दीपशिखा,जितेन्द्र,मनीषा, लिपी एवं सुदेश ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी।