Editor-Rashmi Sharma
जयपुर, 24 जनवरी 2021 – नई दिल्ली पश्चिम विहार ए-1,ए-5 निवासियों ने 18 किलो का केक काटकर विशाल भजन समारोह के साथ मातारानी महाकाली का 18वां जन्म दिवस मनाया गौरतलब है कि दिल्ली पश्चिम विहार में स्थित मां महाकाली के सांचे दरबार में विशाल भजन समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया गया जाता रहा है! यह विशाल भजन समारोह पश्चिम विहार के आदर्श सोसाइटी मे बने मंदिर में माता महाकाली की मूर्ति स्थापित की गई थी । तभी से यह दिन 24 जनवरी को स्थापना दिवस को,माता प्रकटदिवस के रूप में या यू कहे मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष में मनाया गया। इस दिन को मांता महाकाली के जन्म दिवस के रूप में भी मनाया जाता है , । प्रतिवर्ष मांता के जन्मदिन की गिनती के अनुसार उतने ही वजन का केक काटकर मां को भोग लगाया जाता है ।
इस वर्ष भी 24 जनवरी 2021 को भी, प्रकटउत्सव यानी की जन्मदिन पर 18 किलो का केक काटकर मां का भोग लगाया गया औ विशाल भजन समारोह के आयोजनकर्ता प्रसिद्ध समाजसेवी व अधिवक्ता विशाल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से 18 वर्ष पूर्व ए- 1 मंदिर में मांता की भव्य व ममतामयी मूर्ति स्थापित की गई थी । मांता का यह सच्चा दरबार है यहां आकर जो भी मन्नत मांगता है माता रानी महाकाली उसकी विनती सुन कर उसकी मनोकामना पूर्ण करती है यह दरबार चमत्कारी है । इस चमत्कारी दरबार मे सभी भक्तों क्षेत्रवासियों को बड़ी श्रद्धा भक्ति है | और सबसे बडी बात यहा के निवासियों में प्यार और भाईचारा बनाए रखने में माता रानी अपनी सिद्धि साबित कर चुकी है |
आज मेरे पास जो भी है वह मां का ही आशीर्वाद है इसलिए सभी पश्चिम विहार निवासीय मिलकर मां का जन्मदिन प्रति वर्ष धूमधाम से मनाते हैं और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां का 18वां जन्मदिन मनाया जा रहा है आज मूर्ति स्थापित हुए 18 वर्ष हो चुके हैं इसलिए इस अवसर पर 18 किलो का केक काटकर मा को भोग लगाया गया है साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है तथा प्रसिद्ध भजन गायक आशु द्वारा भजनों की अमृतवर्षा मां के दरबार में की गई है इस अवसर पर क्षेत्रीय निगम पार्षद व प्रसिद्ध अधिवक्ताओं ने भी शिरकत की है मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई है साथ पश्चिम विहार के तमाम निवासियों ने पहुंचकर माता रानी के विशाल भजन समारोह को सफल बना कर अपनी हाजिरी लगाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया है | मां के दरबार में झूम झूम कर नाचे भक्तगण | इस अवसर पर भजन मंडली के सदस्यों को शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही आए हुए भक्तों और नेताओं को मांता के सच्चे दरबार की चुनरी पहनाकर उनका स्वागत किया गया | तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया