मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया

Editor – Rashmi Sharma
जयपुर, 27 जनवरी 2021 – टोंक के सदर थाना इलाके में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया, इसमें एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। सभी श्रद्धालू खाटूश्याम मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे, इसी बीच बनास पुलिया के समीप पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उनकी जीप के टक्कर मार दी। इससे जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक ही परिवार के करीब 12 लोग कार में थे और ट्रेलर की जोरदार टक्कर के बाद इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई जिसमें 4 पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने टोंक जिले में हुई सड़क दुर्घटना में खाटूश्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 
श्री गहलोत ने दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच पुलिस को इस घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर आदि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया गया। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के मुताबिक कार सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर गांव निवासी थे।

About Manish Mathur