Editor-Rashmi Sharma
जयपुर, 4 जनवरी, 2021 – एक अग्रणी ई-काॅमर्स प्लेयर डीलशेयर ने आज ‘डीलशेयर प्रीमियर लीग 2020’ के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा की है, प्रतियोगिता का आयोजन सितम्बर से नवम्बर 2020 के बीच किया गया था। बम्पर पुरस्कार श्रेणी में जयपुर से श्री महेन्द्र सिंह ने मारूति आल्टो जीती। दो महीने तक चली इस लीग में, डीलशेयर के हज़ारों उपभोक्ताओं को कैशबैक तथा ढेरों पुरस्कार जैसे पावर बैंक, डिनर सैट आदि जीतने का मौका मिला।
बम्पर पुरस्कार के विजेता श्री महेन्द्र सिंह ने कहा, ‘‘मैंने डीलशेयर पर आकर्षक डील्स देखीं जहां न केवल बाज़ार से सस्ते दामों पर सामान मिलते हैं बल्कि पाॅइन्ट्स और आकर्षक इनाम भी मिल जाते हैं। और तो और मैंने डीलशेयर के डीपीएल काॅन्टेस्ट में भाग लेकर नई कार भी जीती। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि डीलशेयर कोरोना काल में हम सभी के लिए वरदान के रूप में सामने आया है।’’
डीलशेयर वर्तमान में अपने उपभोक्ताओं के लिए 15 जनवरी 2021 तक एक और आकर्षक आॅफर महामेला 2020 का संचालन भी कर रहा है जहां ब्राण्ड ने उपभोक्ताओं को 1 कार, 2 स्कूटर, 3 टेलीविज़न और 1 करोड़ रु तक का अश्योर्ड कैशबैक देने का आॅफर दिया है।
डीलशेयर प्रीमियर लीग (डीपीएल) उपभोक्ताओं के लिए आयोजित इन-ऐप्लीकेशन प्रतियोगिता थी, जहां वे आकर्षक गेम्स में हिस्सा ले सकते थे और दोस्तों के साथ डील्स साझा कर सकते थे।
डीलशेयर एक डिसरप्टिव ई-काॅमर्स माॅडल है, जो अगले बिलियन इंटरनेट उपयेागकर्ताओं के लिए ई-रीटेल को नए आयाम देने के लिए तत्पर है। वर्तमान में डीलशेयर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के 25 से अधिक शहरों एवं नगरों में मौजूद है और 2021 में 100 से अधिक शहरों में विस्तार की योजना बना रहा है। कंपनी 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं का अधिग्रहण कर चुकी है और हर माह लाखों नए उपभोक्ता इसके साथ जुड़ रहे हैं। डीलशेयर रोज़ाना 25 हज़ार आॅर्डर पूरे करती है। अपनी शुरूआत के बाद से ही वे स्थानीय निर्माताओं से उत्पाद खरीदने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं और उन्हें अपने कारोबार के डिजिटलीकरण का मंच प्रदान करते हैं, उन्हें अग्रणी ब्राण्ड्स के साथ प्रतिस्पर्धा में सक्षम बनाते हैं। वर्तमान में, डीलशेयर ने 1000 से अधिक ब्राण्ड्स के साथ साझेदारी की है, जिसमें से 70 फीसदी स्थानीय और क्षेत्रीय ब्राण्ड्स हैं। वे 2021 में 5000 से अधिक स्थानीय ब्राण्ड्स को अपने प्लेटफाॅर्म पर शामिल करने की योजना बना रहे हैं।