एसबीआई के आवास ऋण ऑफर्स के साथ अपने नए घर में प्रवेश कीजिए

Editor-Manish Mathur

मुम्बई, 08 जनवरी, 2021ः अपना घर खरीदने के इच्छुक लोगों को आकर्षक रियायतें देने के लिए देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन पर 30 बीपीएस तक और प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी छूट देने की घोषणा की है।

होम फाइनेंस के क्षेत्र में एक अग्रणी होने के नाते एसबीआई उपभोक्ताओं की भावनाओं को कायम रखने के लिए अपनी ओर से प्रयास करना जारी रखेगा और इसी सिलसिले में बंैंक समय-समय पर होम लोन पर विभिन्न ऑफर्स की पेशकश कर रहा है।

सबसे बड़े होम लोन ऋणदाता स्टेट बैंक ने अब लोन की राशि और सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन पर ब्याज दरों में और अधिक रियायत देते हुए अपने पूर्ववर्ती ऑफर्स को और आकर्षक बना दिया है। एसबीआई का मानना है कि रिपेमेंट का अच्छा रिकाॅर्ड रखने वाले ग्राहकों को बेहतर दरों की पेशकश करना महत्वपूर्ण है। एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी होती हैं और 30 लाख रुपए तक के ऋण के लिए यह दर 6.80 प्रतिशत और 30 लाख से ऊपर के ऋण के लिए 6.95 फीसदी से शुरू होती हैं। 5 करोड़ रुपए तक के ऋण के लिए 8 मेट्रो शहरों में 30 बीपीएस तक की ब्याज रियायतें भी उपलब्ध हैं।

ग्राहक YONO App / https://homeloans.sbi / www.sbiloansin59minutes.com के माध्यम से अपने घर के आराम से भी आवेदन कर सकते हैं और 5 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज रियायत प्राप्त कर सकते हैं।

सी. एस. शेट्टी, एमडी (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग), एसबीआई ने कहा, ‘‘हम मार्च, 21 तक के होम लोन ग्राहकों के लिए अपनी रियायतों में और सुधार की घोषणा करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं। होम लोन पर एसबीआई की सबसे कम ब्याज दरों के साथ हमारा मानना है कि यह कदम घर खरीदारों को एक मजबूत विश्वास के साथ घर खरीदने का निर्णय लेने की सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें इस दिशा में प्रोत्साहित करेगा। चूंकि अब देश महामारी के बाद आगे बढ़ने के लिए तैयारी कर चुका है, ऐसी सूरत में स्टेट बैंक रियल एस्टेट सेक्टर को सपोर्ट करते हुए घर खरीदने के इच्छुक लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। साथ ही, हमारे वर्तमान होम लोन उधारकर्ता योनो ऐप के माध्यम से बस कुछ ही क्लिक में पेपरलेस तरीके से प्री-अप्रूव्ड टॉप-अप होम लोन का लाभ उठा सकते हैं। हम कामना करते हैं कि नया साल हमारे ग्राहकों के लिए नई खुशियाँ लेकर आए।’

About Manish Mathur