Editor-Rashmi Sharma
जयपुर, 29 जनवरी 2021 – राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने शहीद दिवस (30 जनवरी) पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भी नमन किया।
राज्यपाल श्री मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि बापू के सत्य, अंहिसा और बंधुत्व के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने समरस समाज के निर्माण के लिए पूजनीय बापू के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया है।
मौन रह शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर राज्यपाल करेंगे माल्यार्पण
शहीद दिवस पर शनिवार को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राजभवन के प्रांगण में शहीद दिवस पर प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा।