Editor- Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 24 जनवरी 2021 – हिन्दू-मुस्लिम एकता सामाजिक समिति का स्थापना दिवस एवं स्वागत समारोह शनिवार को शास्त्री नगर स्थित जनोपयोगी भवन में आयोजित किया गया। इसमें जयपुर के संभ्रांत नागरिको, समिति सदस्यों एवं जयपुर नॉर्थ के थानाधिकारियों का साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। समिति अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अजयपाल लाम्बा, डीसीपी नॉर्थ श्री पैरिश देशमुख अनिल, एडिशनल डीसीपी नॉर्थ श्री धर्मेंद्र सागर, शास्त्री नगर एसीपी अतुल साहू, थानाधिकारी श्री दिलीप सिंह शेखावत उपस्थित थे।
हिन्दू-मुस्लिम एकता सामाजिक समिति के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद खण्डेलवाल के अनुसार समिति की स्थापना जनहितकारी कार्यों के साथ ही शहर में अपराधों की रोकथाम के लिए जनता और पुलिस के बीच संबंध मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है। समिति से शहर के सभी थानों को जोड़कर पुलिस के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर कर अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग किया जाएगा। इनके अलावा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, नागरिक अभिनन्दन सहित कई वार्षिक आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर समिति के सचिव निज़ामुद्दीन भाटी, कोषाध्यक्ष अशोक संगतानी, संयुक्त सचिव मो. सईद खान सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।