होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की डोमेस्टिक सेल्स में दिसम्बर 20 में 5 फीसदी उछाल

Editor-Manish Mathur

जयपुर 04 जनवरी 2021 –  अप्रत्याशित वर्ष 2020 के सकारात्मक समापन के साथ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने दिसम्बर 2020 के सेल्स के आंकड़ों का ऐलान किया है।

त्योहारों के सीज़न के बाद मांग में सुधार के साथ होण्डा 2व्हीलर ने दिसम्बर माह में भी लगातार पांचवे महीने सेल्स में सुधार दर्ज किया है। साल 2020 के आखिरी महीने में होण्डा की डोमेस्टिक सेल्स 5 फीसदी बढ़कर 242,046 युनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 230,197 युनिट्स थी। 20,981 युनिट्स के निर्यात के साथ होण्डा ने दिसम्बर 2020 में 263,027 युनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की, इस तरह दिसम्बर 2019 में 255,283 युनिट्स की तुलना में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 20-21 की तीसरी तिमाही नई उम्मीदें और सकारात्मकता लकर आई। जहां पहली तिमाही में कारोबार बिल्कुल रूक गया था, दूसरी तिमाही में सिस्टम स्थिर होने लगा और मांग में बढ़ोतरी होने लगी। अक्टूबर-दिसम्बर की तिमाही होण्डा के लिए पहली ऐसी तिमाही रही, जब साल-दर-साल सकारात्मक बिक्री दर्ज की गई। तीसरी तिमाही में होण्डा ने साल-दर-साल बिक्री में 5 फीसदी उछाल दर्ज करते हुए 11,49,101 युनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 10,91,299 युनिट्स बेची गई थीं।

बाज़ार के बारे में बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘दिसम्बर 2020 में रीटेल एवं होलसेल के सकारात्मक रूझानों के बाद हमने नई उम्मीदों के साथ 2021 की शुरूआत की है। लम्बे समय के बाद तीसरी तिमाही में सकारात्मक बिक्री दर्ज की गई है। हमें उम्मीद है कि मूल प्रभाव और वास्तविक सकारात्मक विकास के चलते आने वाली दो तिमाहिेयों में भी हम बढ़ोतरी दर्ज करेंगे और बाज़ार के विस्तार में कुछ समय लग सकता है। हालांकि, हम 2021 के लिए पूरी तरह तैयार है- इस साल होण्डा भारत में अपनी 20वीं सालगिरह का जश्न मना रही है। कई नई एवं आकर्षक पेशकशों के साथ होण्डा सभी श्रेणियों के राइडरों को राइडिंग का आनंदमयी अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है।’’

कैलेंडर वर्ष 2020 के लिए होण्डा के मुख्य आकर्षणः
रैड विंग कारोबार में 12 नई पेशकश (110 सीसी से 200 सीसी सेगमेन्ट तक)

ऽ 1 नया माॅडलः होण्डा ने होर्नेट 2.0 के साथ 180-200 सीसी सेगमेन्ट में प्रवेश किया- जो भारतीय दोपहिया उद्योग में नए माॅडल का पहला डिजिटल लाॅन्च था। शक्तिशाली क्षमता से युक्त भ्म्ज् ठैटप् इंजन वाली मशीन राइडरों के लिए अपने वर्ग के सर्वश्रेष्ठ फीचर्स लेकर आई जैसे गोल्डन यूएसडी फ्रन्ट फोर्क आदि।

ऽ ठै.टप् माॅडल लाईनअप का विस्तारः 2020 में होण्डा ने अपने बेहतरीन ठै.टप् लाईन-अप में 8 माॅडल्स पेश किए। नई ठै.टप् एक्टिवा 6 जी, ठै.टप् डियो, ग्राज़िया 125 ठै.टप् के साथ होण्डा के स्कूटर लीडरशिप को प्रोत्साहन मिला। साथ ही, होण्डा की ठै.टप् मोटरसाइकल रेंज में 110 सीसी (सीडी 100 ड्रीम ठै.टप्, नई लीवो ठै.टप् ), 125 सीसी (नई शाईन ठै.टप् ), 160 सीसी (नई एक्स-ब्लेड ठै.टप्, नई यूनिकोर्न ठै.टप् ) सेगमेन्ट्स में 5 नए एडीशन शामिल किए गए।

ऽ 3 लिमिटेड एडीशन्सः उपभोक्ताआंे के साथ 20 सालों के प्यार का जश्न मनाते हुए, होण्डा ने एक्टिवा 6 जी का 20वीं एनीवर्सरी एडीशन पेश किया। इसके अलावा नवम्बर 2020 में रेपसोल होण्डा टीम की मोटो जीपी बाईक त्ब् 213ट के आइकोनिक रेसिंग डिज़ाइन से प्रेरित होर्नेट 2.0 और डियो के रेपसोल होण्डा लिमिटेड एडीशन पेश किए गए!

प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार पर होण्डा का फोकसः

ऽ होण्डा ने मिड-साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट में किया प्रवेशः सितम्बर माह में, होण्डा ने अपनी मेक-इन-इंडिया मिड-साइज़ मोटरसाइकल – भ्ष्दमेे .ब्ठ350 का ग्लोबर प्रीमियर किया। राइडरों को उत्साहित करने के लिए लाॅन्च की गई भ्ष्दमेे .ब्ठ350 अपने सेगमेन्ट में पहली बार शानदार फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारी गई जैसे होण्डा सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल ;भ्ैज्ब्, होण्डा स्मार्टफोन वाॅइस कंट्रोल सिस्टम ;भ्ैटब्ैद्ध, असिस्ट एण्ड स्लिपर क्लच, अडवान्स्ड डिजिटल एनालोग स्पीडोमीटर और फुल एलईडी सेटअप।

ऽ होण्डा ने 3 नए ग्लोबल लेजेन्ड्स को बाज़ार में उताराः मार्च 2020 में होण्डा ने अपनी पहली ठै.टप् कम्प्लायन्ट बिग बाईक- नई 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स को बाज़ार में उतारा, जिसे बड़े 1100 सीसी इंजन के साथ पेश किया गया। इसके बाद 1000 सीसी सुपर स्पोर्ट्स कैटेगरी में 2 नए वेरिएन्ट्स – सीबी 1000 आरआर-आर फायरब्लेड और फायरब्लेड एसपी को बाज़ार में उतारा गया।

ऽ एक्सक्लुज़िव सिल्वर विंग नेटवर्क विस्तारः प्रीमियम बाईक के प्रशंसकों के और करीब आते हुए, 200 सीसी से 1800 सीसी सेगमेन्ट में अपनी सम्पूर्ण प्रीमियम मोटरसाइकल रेंज की सेल्स एवं सर्विस के लिए होण्डा ने बैंगलुरू, मुंबई, कोची और इंदौर (गुरूग्राम के अलावा) में 4 नए बिगविंग टाॅपलाईन आउटलेट्स का उद्घाटन किया। सिल्वर विंग्स का आगे और विस्तार करते हुए होण्डा ने प्रमुख शहरों- जयपुर, अहमदाबाद, बरेली, गाज़ियाबाद, सहारनपुर, जबलपुर, भिलाई, रायपुर, ईरोडे, कोयम्बटूर और त्रिवेन्दरम में मिड-साइज़ मोटरसाइकलों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 11 नए बिगविंग आउटलेट भी खोले।

सामरिक लीडरशिप में बदलाव
ऽ भारत में अपने संचालन के 20वें वर्ष में प्रवेश करते हुए, होण्डा 2व्हीलर्स इंडियाा ने डिसरप्टिव भविष्य को ध्यान में रखते हुए बाज़ार में अपने लीडरशिप को और मजबूत बनाने के लिए अपनी सीनियर लीडशिप टीम को और सशक्त बनाया। 1 मई 2020 से श्री अत्सुशी ओगाता ने एचएमएसआई के प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्यभार संभाला। श्री ओगाता होण्डा मोटर कंपनी, जापान में आॅपरेटिंग एक्ज़क्टिव भी हैं।

ऽ इसी दिशा में, श्री वी.श्रीधर को पदोन्नत कर सीनियर डायरेक्टर- परचेज़, एमएचएसआई नियुक्त किया गया। इसके अलावा श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया और श्री विनय धींगरा एचएमएसआई के निदेशक मंडल में शामिल हुए।

कारोबार और सेल्स की उपलब्धियां

ऽ होण्डा ने अपनी नेक्सट जनरेशन अडवान्स्ड 125 सीसी मोटरसाइकल-एसपी 125 की सीकेडी किट्स के साथ युरोपीय बाज़ार में ठै.टप् निर्यात शुरू किया।

ऽ 125 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए होण्डा के प्रमुख ब्राण्ड शाईन ने दिसम्बर 2020 में 90 लाख से अधिक उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया।

ऽ होण्डा, गुजरात में हज़ीरा- घोघा इनलैड वाटरवे का उपयोग करने वाली पहली आॅटो कंपनी बन गई। इस नए एवं प्रभावी लाॅजिस्टिक्स समाधान के साथ होण्डा के ट्रांज़िट समय, दूरी और कार्बन उत्सर्जन में क्रमशः 2 दिन, 465 किलोमीटर और तकरीबन 311 किलोग्राम/ट्रिप की कमी आई।

ऽ न्यू नाॅर्मल के इस दौर में काॅन्टैक्टलैस सक्रियता को मजबूत बनाते हुए होण्डा ने जुलाई 2020 में अपनी आॅफिशियल वेबसाईट पर नए डिजिटल, सुरक्षित एवं सुविधाजनक आॅनलाईन बुकिंग प्लेटफाॅर्म का लाॅन्च किया।

ऽ उपभोक्ताओं की मांग के मद्देनज़र, त्योहारों में होण्डा की रीटेल सेल एक बार फिर से लगातार दो महीनों (अक्टूबर और नवम्बर) में 1 मिलियन युनिट्स के आंकड़े को पार कर गई।

ऽ राज्यों में सेल्स की उपलब्धियां- उपभोक्ताओं के भरोसे का जश्न मनाते हुए होण्डा की समग्र बिक्री दो दक्षिणी राज्यों- केरल और तेलंगाना में 25 लाख उपभोक्ताओं के आंकडे को पार कर गई और मध्यप्रदेश में 20 लाख उपभोक्ताओं के आंकड़े को पार कर गई।

कोरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व

ऽ होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने कोविड-19 के घातक प्रभावों से निपटने में मदद के लिए रु 11 करोड़ के योगदान की शपथ ली। होण्डा ने विभिन्न सरकारी एजेन्सियों को होण्डा इंजन पावर्ड हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर की 2000 युनिट्स की आपूर्ति दी और चिकित्सकीय आपदा के लिए एम्बुलेन्स की उपलब्धता को सुनिश्चित किया तथा महामारी के दौरान ज़रूरतमंदों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए।

ऽ कौशल भारत मिशन को सक्रिय सहयोग देते हुए होण्डा ने 2020 में कटक, कानपुर, खारगोन और प्रयागराज में 4 नए कौशल विकास केन्द्रों का उद्घाटन किया। इस तरह इन केन्द्रों की कुल संख्या 18 राज्यों में 43 तक पहुंच गई।

सड़क सुरक्षा

ऽ न्यू नाॅर्मल के इस दौर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए होण्डा ने मई 2020 में अपने डिजिटल सड़क सुरक्षा अभियान ‘होण्डा रोड सेफ्टी ई-गुरूकुल’ का लाॅन्च किया। तब से होण्डा भारत में 185 से अधिक नगरों में 2 लाख से अधिक लोगों को डिजिटल माध्यमों से सड़क सुरक्षा पर जागरुक बना चुकी है। कुल मिलाकर होण्डा अब तक सभी आयु वर्गों के 38 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बना चुकी है।

मोटरस्पोर्ट
ऽ ग्लोबल रेसिंग डीएनए में लीडरशिपः होण्डा ने पहले मोटरसाइकल निर्माता के रूप में 800 ग्राण्ड प्रिक्स जीतें हासिल कर ग्लोबल रेसिंग के इतिहास में एक और उपलब्धि हासिल की है।

ऽ डोमेस्टिक रेसिंगः म्छम्व्ै होण्डा एरूला रेसिंग टीम ने 2020 इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप में – पीएस 165 क्लास में 10 पोडियम हासिल की, जिसमें चेन्नई के मथना कुमार 3 जीतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। होण्डा के रेसिंग डीएनए को बरक़रार रखते हुए युवा राइडर सार्थक चवन और श्याम सुंदर क्रमशः आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टैलेंट कप एनएसएफ 250आर, सीबीआर150आर कैटेगरीज़ में चैम्पियन रहे।

About Manish Mathur