Editor-Manish Mathur
जयपुर 21 जनवरी 2021 – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस मृदा एवं जल संसाधनों के प्रबंधन विषय पर 26 से 27 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की वेबसाइट http://mpuatswrm.org का लॉन्चिंग कार्यक्रम आज विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार शर्मा डीन, सीटीएई, डॉ. पी. के. सिंह, डॉ. एस. आर. भाकर, डॉ. जे.एल. चैधरी, डॉ. वी.डी. मुदगल, डॉ. सुधिर जैन, डॉ. मीनू श्रीवास्तव, डॉ. एस. के. शर्मा, डॉ. विरेन्द्र नेपालिया सहित विश्वविद्यालय के एस. ओ. सी. मेंबर एवं डॉ. महेश कोठारी विभागाध्यक्ष मृदा एवं जल अभियंत्रिकी विभाग, इंजी. मनजीत सिंह, डॉ. के के यादव, डॉ उर्मिला, डॉ. नवीन जैन एवं डॉ. जय कुमार उपस्थित रहे।
मृदा और जल संसाधन प्रबंधन पर अंतर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस का आयोजन इन क्षेत्रों मे ंकाम करने वाले शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं और डेवलपर्स को एक साथ लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सम्मेलन में कृषि, इंजीनियरिंग और विज्ञान के सभी पहलुओं पर मुख्य व्याख्यान और प्रस्तुतियाँ (मौखिक और ई-पोस्टर) शामिल होगें। यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आईडीपी-एनएपीएच, एमपीयूएटी, उदयपुर द्वारा प्रायोजित है। इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम विकास और तकनीकी अनुसंधानों पर चर्चा एवं पत्र वाचन किए जाएंगे। कॉन्फ्रेंस के संयोजक एवं आयोजन सचिव इंजी. मनजीत सिंह, डॉ. के. के. यादव एवं डॉ उर्मिला हैं।