Editor-Manish Mathur
जयपुर, 18 जनवरी 2021 – जयपुर निवासी डॉ. मयंक अग्रवाल ने हाल ही में यूके के प्रतिष्ठित अखबार ‘द सन’ द्वारा अपने अनुकरणीय चिकित्सा कौशल के लिए टॉप डॉक्टर्स एक के रूप में ‘हेल योर हीरोज अवार्ड’ प्राप्त किया है। कोविड महामारी के दौरान फ्रंट लाइन वॉरियर के रूप में उन्हें अपने निस्वार्थ योगदान के लिए सम्मान मिला। लंग्स में परेशानी होने के बावजूद, उन्होंने अपने स्वयं के स्वास्थ्य को जोखिम डालते हुए दक्षिण लंदन स्थित क्रॉयडन हैल्थ सर्विसेज एनएचएस ट्रस्ट में गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मदद की।
महामारी की शुरूआती दौर में डॉ. अग्रवाल ने अपने पिता को खो दिया। इंडिया लौटकर अपने पिता से मिलने में असमर्थ, डॉ. मयंक ने अपने पिता को वीडियो कॉल्स पर बीमारी से संघर्ष करते हुए देखा। इस बड़ी व्यक्तिगत क्षति के बावजूद उन्होंने अपना पूरा ध्यान दूसरों की मदद करने पर केंद्रित रखा। उनके परिवार ने उन्हें घर पर रहने और खुद को संभालने के लिए कहा लेकिन उन्होंने अपनी टीम का सपोर्ट करने और अपने चिकित्सा कौशल से जरूरतमंद लोगों की मदद करने का फैसला किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अग्रवाल ने अपनी स्कूलिंग जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से की है।