Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 23 जनवरी 2021 -डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती 23 जनवरी 2021 को पराक्रम दिवस के रूप में ऑनलाइन आयोजन आयोजन प्रातः 11:30 बजे गूगल मीट पर हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ वी. डी. मुद्गल,अधिष्ठाता, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, कार्यक्रम सचिव प्रो. कमलेश मीणा तथा सहायक सचिव श्री मंगल काबरा थे। मुख्य अतिथि श्री करण सिंह शक्तावत, अध्यक्ष, एन. टी. ए., महाराणा प्रताप कृष्णा एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि डॉ एस. के. शर्मा, प्रोफेसर, मात्स्यकि महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृष्णा एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय थे।
डॉ वी. डी. मुद्गल ने बताया कि नेताजी एक ऐसे तीर्थयात्री थे, जिनका जीवन खुद में एक तीर्थ बन गया। नेताजी सच में भारत की स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रमुख स्तम्भ थे और उनका जीवन दर्शन की ऐसी जमा पूंजी है जिसके तेज़ से आज का हर युवा प्रकाशमान हो सकता है।
मुख्य अतिथि श्री करण सिंह शक्तावत ने नेता जी को उनके कार्य और उनके जीवन को याद करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि दी। विशिष्ट अतिथि डॉ एस. के. शर्मा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया।
तत्पश्चात खुशी बंसल द्वारा आजाद हिंद फौज के महान क्रांतिकारी वीर नेताजी की जीवनी का एक संक्षिप्त वर्णन किया गया।
मानसी द्विवेदी द्वारा देश भक्ति गीत ने कार्यक्रम को प्रकाशित किया तथा जानवी श्रीमाली ने नेताजी के जीवन की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन किया।
भूमिका पोरवाल की अंग्रेज़ी कविता तथा धर्मेश शर्मा ने हिंदी भाषण से कार्यक्रम को रोमांचक बनाया, मुस्कान भट्ट ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की, इशिता कावड़िया ने पोस्टर बना कर कार्यक्रम को अद्भुत रूप दिया।
तन्वी मेहता द्वारा हिंदी कविता, द्राक्षी चौधरी द्वारा अंग्रेज़ी भाषण, दिव्या सेन ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की तथा अधिश्री सनाढ्य ने मधुर गीत गाकर नेताजी के प्रति अपनी श्रध्दा व्यक्त की।
मोनिका गर्ग ने कविता वाचन किया।
मानसी वाधवानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम का संचालन युवराज कक्कर व सलोनी पोरवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को समस्त प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनुषा उपाध्याय एवं मानविक जोशी का विशेष योगदान रहा।