Editor-Manish Mathur
जयपुर 07 जनवरी 2021 : स्कॉडा ऑटो इंडिया ने ‘इंडिया 2.0’ परियोजना के तहत डिजाइन एवं विकसित किए गए अपने नए मिड-साइज़ एसयूवी को स्कॉडा कुशाक (KUSHAQ) का नाम दिया है। इस नाम की उत्पत्ति भारतीय उपमहाद्वीप की एक प्राचीन भाषा, यानी संस्कृत के शब्द ‘कुशक’ से हुई है जिसका मतलब ‘राजा’ या ‘सम्राट’ होता है। अपने शानदार स्वरूप, विशिष्ट शैली और जबरदस्त ताकत की वजह से नया स्कॉडा कुशाक अपने नाम को सही साबित करता है, साथ ही यह अपने 125 वर्षों के समृद्ध इतिहास और विरासत की झलक भी प्रस्तुत करता है – एक ऐसी विरासत जो ‘1895 से नए आविष्कार एवं सूझ-बूझ भरे विचारों से प्रेरित’ होने के ब्रांड के दावे की पुष्टि करती है। इसके अलावा, इस नए वाहन का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के ‘K’ से शुरू होता है और ‘Q’ से खत्म होता है जो स्कोडा एसयूवी परिवार की खास विशेषता को दर्शाता है, जिसमें KODIAQ, KAROQ और KAMIQ शामिल हैं।
इस अवसर पर श्री ज़ैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर – स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कहा, “नया स्कॉडा कुशाक सही मायने में हमारे ब्रांड के चिरस्थायी डिजाइन आदर्शों, बेजोड़ प्रदर्शन, निर्माण की सर्वोत्तम गुणवत्ता, बेमिसाल मूल्य प्रस्ताव तथा हिफाज़त एवं सुरक्षा की पहले से बेहतर सुविधाओं का शानदार सम्मिश्रण है। उम्मीद है कि यह इस श्रेणी में बेस्ट-सेलर वाहन साबित होगा, तथा कार्यक्षमता, व्यावहारिकता, ज्यादा जगह एवं अधिक सुविधाओं के साथ नए मानदंड स्थापित करेगा।”
स्कॉडा कुशाक के साथ, चेक ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ने भारत में स्कॉडा ऑटो के नेतृत्व वाले फोक्सवैगन ग्रुप के लिए मोबिलिटी के एक नए युग में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया है, जिसका निर्माण अत्याधुनिक एवं स्थानीय स्तर पर विकसित मॉड्यूलरे क्वेरब्यूकास्टेन (MQB) A0 IN प्लेटफ़ॉर्म पर किया गया है। स्कॉडा की नवीनतम पेशकश, स्कॉडा कुशाक (KUSHAQ) नए वाहनों की एक श्रृंखला के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा, जिन्हें आने वाले 18 महीनों के दौरान बाजार में उतारने का प्रस्ताव है, जिसे घरेलू बाजार के साथ-साथ दुनिया की अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समझदार ग्राहकों की जरूरतों और मांगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।