Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 21 जनवरी 2021 – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सादिक खान के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारियों ने वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राईम पर ताण्डव मूवी का अप्रार्थीगण अर्पणा पुरोहित हेड इण्डिया ओरिजनल कन्टेन्ट अमेजन, अली अब्बास जफर डायरेक्टर ताण्डव वेब सीरीज, हिमांशु कृष्णा मेहरा प्रोड्यूसर, गौरव सोलंकी राईटर, कलाकार सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिम्पल कबाडिया, गौहर खान, जशान अयूब के खिलाफ कार्यवाही हेतु जयपुर पुलिस आयुक्त को आयुक्तालय में ज्ञापन दिया।
एम. सादिक खान ने बताया कि इस वेब सीरीज के चित्रण में कोट पैंट में भगवान शिव शंकर का रूप धारण कर व मुँह पर क्राॅस बनाकर काॅलेज की स्टेज पर हजारों छात्र-छात्राओं के बीच में भगवान शिव बने जशान अयूब द्वारा हाथ में त्रिशूल व डमरू ले रखा है और फेस पर प्लस का निशान बना रखा है और उसी के पास खड़े काल्पनिक बने नारद द्वारा भगवान शिव शंकर व श्रीराम जी के बारे में गलत तथ्य व अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार का कृत्य करने वालों को माफ नहीं किया जायेगा, चाहे वो हिन्दू समाज के देवी-देवता हों या मुस्लिम समाज के सुफी-संतों के बारे में बोलने वाले एवं फिल्म बनाने वालों से मोर्चा शक्ति से निपटेगा।
इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान अली चैपदार, फरीदुदीन शेख, प्रदेश कार्यालय मंत्री उस्मान चैहान मौजूद रहे।