Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 29 जनवरी 2021 – को राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ऊर्जानिधि, पीएफ़सी मुख्यालय में कंठस्थ (मेमोरी आधारित अनुवाद सॉफ्टवेयर) तथा हिन्दी ई टूल्स पर एक तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि महोदय राजभाषा विभाग के सचिव (राजभाषा) डॉ. सुमीत जैरथ, आईएएस ने किया और इस अवसर पर संयुक्त सचिव (राजभाषा) डॉ. मीनाक्षी जौली, श्री बाबू लाल मीना, निदेशक (तकनीकी) तथा श्री राजेश श्रीवास्तव, उप निदेशक (राजभाषा एवं तकनीकी) श्री रविन्द्र सिंह ढिल्लों, सीएमडी, पीएफ़सी, श्री प्रवीण कुमार सिंह, निदेशक (वाणिज्यिक), श्रीमती प्रमिन्द्र चोपड़ा, निदेशक (वित्त) तथा श्री आर. मुराहरि, कार्यपालक निदेशक (राजभाषा) उपस्थित थे। इस कार्यशाला में श्री राजेश श्रीवास्तव ने कंठस्थ के महत्व पर तथा श्री केवल कृष्ण, वरिष्ठ परामर्शदाता, पीएफ़सी ने हिंदी ई – टूल्स पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। भारत सरकार के विभिन्न विभागों, उपक्रमों, बैंको तथा अर्धसैनिक बलों के लगभग 50 अधिकारियों ने इस तकनीकी कार्यशाला का लाभ उठाया।