Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 08 जनवरी 2021 – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक सामुदायिक एवं व्यवहारिक विज्ञान महाविद्यालय में ‘‘अभ्यास’’ . सी.सी.ए.एस. माॅक टेस्ट मोबाइल एप एवं स्टूडेंट वेब पोटृल के शुभारम्भ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने अपने उदबोधन मंे बताया कि इस एप के द्वारा छात्रों को विभन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में उŸाम मार्गदर्शन का कार्य करेंगा। आज के इस समय में इस तरह तकनीक की बहुत अधिक आवश्यकता है, आज के इस परिपेक्ष में इस प्रकार के एप छात्रों के लिए बहुत अधिक लाभदायक हैं । इस एप के माध्यम से सामुदायिक एवं व्यवहारिक विज्ञान के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तथा एंट्रेन्स परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहायता मिलेगी। इस एप में सामुदायिक विज्ञान के पांचो विषयों से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रश्नों का समावेश है। इससे छात्र प्रतियोगी परीक्षा हेतु अभ्यास करके विषय विशेष में पर्याप्त जानकारी प्राप्त कर सकेंगंे। इस अवसर पर ‘‘अभ्यास’’ माॅक टेस्ट मोबाइल एप एवं स्टूडेंट वेब पोटृल विवरणिका का विमोंचन भी किया गया।
महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. मीनू श्रीवास्तव, ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि इस मोबाइल एप में सामुदायिक विज्ञान के विधार्थी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सामुदायिक विज्ञान की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी विशेषकर आई.सी.ए.आर.-पी.जी.एस./एन.टी.एस. एवं पी.एच.डी.-जे.आर.एफ़. के अतिरिक्त यू.जी.सी. नेट, ए.आर.एस. नेट, आदि परिक्षाओं के लिए प्रत्येक विषय से सम्बन्धित प्रश्नों का अभ्यास करके अपने प्राप्तांक के आधार पर पुनः अभ्यास कर सकेंगें।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय के डीन, डायरेक्टरर्स एवं अधिकारीगण, वैज्ञानिकों, शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इनमें प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार श्रीमती कविता पाठक,निदेशक अनुसंधान डाॅ. शांति कुमार शर्मा, अधिष्ठाता, सी.टी.ए.ई. डाॅ. अजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता सी.ओ.एफ. डाॅ. बी.के शर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय भीलवाडा डाॅ. के. एल. जींगर , छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. सुधीर जैन, जेड डी. आर. डाॅ. रेखा व्यास उपस्थित थे।
आयोजन सचिव डाॅ. रेणू मोगरा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पायल तलेसरा, तकनीकी संयोजन डाॅ. विशाखा सिंह एवं डाॅ. रूपल बाबेल ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डाॅ. नीता लोढ़ा ने किया।