Editor-Manish Mathur
जयपुर 23 जनवरी 2021 – राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के प्रशानिक कार्यालय में विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ संकाय सदस्यों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयन्ति पर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक अधिष्ठाता डाॅं0 आर.ए. कौशिक ने नेताजी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की गहन जानकारी देते हुये उनके बलिदान व त्याग की प्रशंसा करते हुऐ भारत माता के ऐसे सपूत को शत-शत नमन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्षों के अलावा वरिष्ठ संकाय सदस्यों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों की उपस्थिति थे ।
मातस्यकी महाविद्यालय मे नेताजी को पुष्पांजली अर्पित की
इसी प्रकार मातस्यकी महाविद्यालय, उदयपुर मे अधिष्ठाता डाॅ. बी. के. शर्मा, पूर्व अधिष्ठाता डाॅ. सुबोध शर्मा, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ गजानन्द, वरिष्ठ संकाय सदस्यों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयन्ति पर उन्हें नमन किया एवं पुष्पांजली अर्पित की। उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विद्यार्थियों ने आॅनलाइन परिचर्चा कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ बी. के. शर्मा, पूर्व अधिष्ठाता डाॅ. सुबोध शर्मा ने नेताजी की जावनी व प्रेरक प्रसंगों की जानकारी देते हुये उनके जीवन, बलिदान व त्याग की प्रशंसा करते हुऐ भारत माता के ऐसे सपूत से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्षों के अलावा वरिष्ठ संकाय सदस्यों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों की उपस्थिति थे ।