9 महिने 27 दिन बाद आज खुले स्कूल

Editor-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 18 जनवरी 2021 – कोरोना वायरस के चलते मार्च से स्कूल बंद हुई थी कोरोना अनलॉक गाइडलाइन के तहत 9 महीने 27 दिन बाद आज स्कूलों में छात्र छात्राओं ने प्रवेश किया। विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल की  प्रिंसिपल प्रिंसीपल महोदया  मिसेज  वशिष्ठ ने  बताया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत स्कूलों में कक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या 50% कर दी गई है। गाइड लाइन के अनुसार 50% छात्र-छात्राएं आज स्कूल में मास्क पहनकर 2 गज की दूरी बनाते हुए सैनिटाइजर बोतल साथ में लेकर प्रवेश हुए। स्कूल के एंट्री गेट पर विद्यार्थियों का थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटाइज किए गए। क्लास रूम में सीटिंग अरेंजमेंट 2 गज की दूरी का ध्यान रखते हुए किया गया । स्कूल में आए छात्र-छात्राओं ने इससे पूर्व अभिभावको की अनुमति का सहमति पत्र स्कूल प्रशासन को सुपुर्द किया। आज के बाद नेक्स्ट डे स्कूल में शेष रहे 50% विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे और उनके लिए भी कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से स्कूल प्रशासन द्वारा और विद्यार्थी द्वारा पालन किया जाएगा जिस तरह आज हुआ। स्कूल प्रशासन ने भी कोरोना गाईड लाइन के तहत अपनी सभी तैयारियां पहले से ही सुव्यवस्थित करके सभी इंतजाम करके रखे हैं। एक दिन अनुपस्थित रहने वाले शेष 50% विद्यार्थी इस दौरान ऑनलाइन क्लासों में अपनी उपस्थिति दर्शाएगे अर्थात वह भी कंटिन्यू अपनी क्लास जारी रखेंगे।

About Manish Mathur