Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 25 जनवरी 2021 स्कॉडा ऑटो की अगुवाई में इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में, बिल्कुल नई स्कॉडा कुशक को भारतीय ग्राहकों की चुनौतीपूर्ण मांगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो MQB-A0-IN आर्किटेक्चर पर विकसित वाहनों की एक नई पीढ़ी है। पूरी दुनिया के लिए भारत में निर्मित बिल्कुल नई स्कॉडा कुशक में शानदार डिजाइन, बेहतरीन गुणवत्ता, ज्यादा इंटीरियर स्पेस, सुविधाजनक उपकरण, गतिशीलता, कार्यक्षमता, सुरक्षा और आराम जैसी स्कॉडा ऑटो की सभी पारंपरिक विशेषताएँ मौजूद होंगी।
2,651 mm के व्हीलबेस के साथ, मध्यम आकार की यह SUV यात्रियों के साथ-साथ सामानों के लिए पर्याप्त इंटीरियर स्पेस प्रदान करती है, जबकि दो बेहद दमदार एवं अत्यधिक कुशल TSI इंजन के विकल्पों के माध्यम से इसका जबरदस्त प्रदर्शन सुनिश्चित होता है। मार्च 2021 में बिल्कुल नए स्कॉडा कुशक के वर्ल्ड प्रीमियर का आयोजन किया जाएगा।
इस नए मॉडल के अनावरण के ऐतिहासिक अवसर पर, थॉमस शेफर, सीईओ, स्कॉडा ऑटो, ने कहा: “हमारे नए स्कॉडा कुशक के साथ भारतीय उपमहाद्वीप में स्कॉडा ऑटो के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है। इसी क्षेत्र में हम इंडिया 2.0 परियोजना के दायरे में फोक्सवैगन ग्रुप की सभी गतिविधियों का निरीक्षण करते हैं। कुशक सही मायने में बाजार में एक ऐसे मॉडल के आगमन का प्रतीक है जो स्कॉडा और फोक्सवैगन के मध्यम आकार के चार नए मॉडल को अपने दायरे में समेटे हुए है। ये सभी वाहन मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स के MQB-A0-IN संस्करण पर आधारित होंगे, जिन्हें स्कॉडा ऑटो ने भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया है। मुझे पूरा यक़ीन है कि, यह मॉडल हमारे भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेगा।”
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए श्री गुरप्रताप बोपाराय, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्कॉडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा, “बिल्कुल नए स्कॉडा कुशक के अनावरण के साथ इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में भविष्य में होने वाले कई वाहनों के लॉन्च में से पहले वाहन के लॉन्च की शुरुआत हो चुकी है। इसे बेहद समझदार एवं नई सुविधाओं की मांग करने वाले ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत में विकसित किया गया है, साथ ही भारत के लिए विशेष MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर आगामी वाहनों को लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। स्कॉडा कुशक को बड़े पैमाने पर ऑन-ग्राउंड इंटेलिजेंस का उपयोग करके बनाया गया है और हमारी जबरदस्त गुणवत्ता के साथ कोई समझौता किए बिना बेहद शानदार मूल्य के प्रस्ताव के लिए इसे स्थानीय तौर पर निर्मित किया गया है।”
भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से विकसित कार – यानी स्कॉडा कुशकके लॉन्च के साथ स्कॉडा ऑटो ने पहली बार भारतीय उपमहाद्वीप में तेजी से विकसित हो रहे मध्यम आकार के SUV सेगमेंट में प्रवेश किया है, तथा स्कॉडा ऑटो इंडिया के KODIAQ और KAROQ लाइन-अप में शामिल हो गया है। विविधतापूर्ण विशेषताओं से सुसज्जित MQB-A0-IN आर्किटेक्चर पर आधारित, स्कॉडा कुशककी बाहरी बनावट एवं रूपरेखा भारतीय शहरों में नेविगेट करने के लिए बेहद उपयोग है। इसके अलावा, 2,651 mm के व्हीलबेस के साथ स्कॉडा कुशकपांच यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। ज्यादा बूट स्पेस के साथ इसमें सामान रखने