Editor-Manish Mathur
जयपुर, 22 जनवरी 2021 – बच्चों में मानसिक तनाव को दूर करने, बाल अपराधों की शिकायते दर्ज करने व बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु बनाए गये कानूनों की जानकारी देने के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन, माइन्ड पाइपर व इंडस एक्शन के सहयोग से राज्य स्तरीय हेल्पलाइन ‘‘उम्मीद’’ को आरम्भ किया गया है।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सचिव, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेन्टल हैल्प एण्ड सॉइको-सोशल सर्पोट प्लस (MHPSS+) टोल फ्री नम्बर 0141-4932233 पर सोमवार से शनिवार प्रातः 10ः00 बजे से सायं 7ः00 बजे तक बालकों में होने वाले तनाव, अवसाद आदि समस्याओं का विशेषज्ञों द्वारा सुनकर समाधान किया जाएगा।