टाटा मोटर्स अपने आइकॉनिक ब्राण्ड ‘टाटा सफारी’ को नये अवतार में लेकर आया

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 06 जनवरी 2021 : नये साल की धमाकेदार शुरूआत करते हुए, टाटा मोटर्स ने आज अपनी आगामी फ्लैगशिप एसयूवी के साथ अपने आइकॉनिक ब्राण्ड ‘सफारी’ को वापस लाने की घोषणा की है। इस एसयूवी का कोडनेम ग्रेविटास है।

टाटा सफारी ने भारत का परिचय एसयूवी लाइफस्टाइल से कराया था और भारत में इस सेगमेंट को ग्लैमराइज किया, जिसका अनुकरण दूसरी कंपनियों ने किया। दो दशकों से ज्यादा समय से सफारी ने प्रतिष्ठा और परफॉर्मेंस का प्रतिनिधित्व किया है और अपने नये अवतार में सफारी इस समृद्ध विचार और अपनी मजबूत विरासत को आगे बढ़ाएगी।

अपनी आगामी एसयूवी की ‘टाटा सफारी’ के रूप में फॉर्मल ब्रांडिंग की घोषणा करते हुए टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट (पीवीबीयू) के प्रेसिडेन्ट श्री शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘हम अपनी फ्लैगशिप एसयूवी सफारी को दोबारा प्रस्तुत करके बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और काफी खुश हैं। सफारी एक आइकॉनिक ब्राण्ड हैजिसकी बड़ी फॉलोइंग है और यह दो दशकों से ज्यादा समय से भारत की सड़कों पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय एसयूवी रही है। अपने नये अवतार में सफारी सामाजिक रूप से सक्रिय और मस्‍ती पसंद ग्राहकों को लुभाएगीजिन्हें अनूठे अनुभव और एडवेंचर की तलाश है। इसका डिजाइनपरफॉर्मेंसविविधताफीचर्स और लंबे समय तक चलने वाली बिल्ड क्वालिटी कभी ना खत्‍म होने वाला आनंद देने के लिये एसयूवी लाइफस्टाइल को मजबूत करती है। हमें विश्वास है कि इस सफारी के लॉन्च होने से बाजार को फिर से नई ऊर्जा मिलेगी और इसका कल्‍ट स्‍टेटस और प्रसारित होगा।’’

नई सफारी का विकास नये युग के एसयूवी ग्राहकों को संतोष देने के लिये किया गया है, जिन्हें आकर्षक डिजाइन, बेजोड़ विविधता, भव्य और आरामदेय इंटीरियर्स, और एक आधुनिक तथा कई पहलुओं वाली जीवनशैली के लिये बेहतरीन परफॉर्मेंस चाहिये। अपने दमदार स्‍टैन्‍स, बेजोड़ परफॉर्मेंस, ड्राइविंग में आसानी, लक्जरी जैसी सुविधा, बड़े इंटीरियर्स और नये युग की कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ यह ग्राहकों को ‘जीने का दावा’ करने के लिये प्रोत्साहित करती है। इसकी यह विशेषताएं इसे दैनिक परिवहन और परिवार के साथ रोमांचक पल बिताने के लिये आदर्श बनाती हैं।

यह सफारी ओमेगार्क की प्रमाणित क्षमता के साथ टाटा मोटर्स की पुरस्कार विजेता इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज को मिलाकर प्रतिष्ठा और उत्कृष्ट प्रदर्शन की विरासत को आगे बढ़ाती है। ओमेगार्क लैण्ड रोवर के प्रसिद्ध डी8 प्लेटफॉर्म से निकला एक आर्किटेक्चर है, जो अपने आप में पूरी दुनिया के एसयूवी का गोल्ड स्टैण्डर्ड है। अनुकूल होने योग्य यह आर्किटेक्चर ड्राइव ट्रेन के अगले विस्तारों की अनुमति देता है, जिसमें ऑल-व्हील ड्राइव और भविष्य में इलेक्ट्रिफिकेशन की संभावनाएं शामिल हैं।

नई सफारी इस जनवरी शोरूम्‍स में आने वाली है और इसकी बुकिंग जल्दी ही शुरू होगी। ज्यादा जानकारी के लिये हमारे साथ बने रहिये।

About Manish Mathur