Editor-Manish Mathur
जयपुर, 27 जनवरी 2021 – राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बुधवार को जरूरतमंद और गरीब महिलाओं को शॉल वितरित किये।
श्री मिश्र ने बुधवार को ही राजभवन से दो हजार शॉल से भरी गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने यह शॉल अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम और जरूरतमंद लोगों को ही वितरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि मानवता की सेवा ईश्वर की आराधना है। उन्होंने निराश्रित, समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सभी को आगे आने का आहृान किया है। उन्होंने मेंहदीपुर बालाजी ट्रस्ट की सेवाओं की भी सराहना करते हुए कहा कि निःस्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही सेवा है। श्री मिश्र ने कहा कि सेवा में देने के अलावा न लेने का संकल्प होता है तभी उसकी सार्थकता है।