राज्य में मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नही

Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 08 जनवरी 2021 । एवियन इनफ््लूएन्जा से हुई कौओं की मौत के दृष्टिगत राज्य में सुरक्षित मुर्गीपालन व्यवसाय को लेकर मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नही हुई है। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार उदयपुर, राजसमन्द, धौलपुर एवं बाडमेंर जिले में पक्षियों की मृत्यु नही हुई है। गुरूवार को  सिरोही जिले से 2 नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भिजवाये गये है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश मे गुरूवार को जयपुर में 64, दौसा में 3, सीकर में 10, अजमेर में 2, भीलवाडा में 6, नागौर में 12, भरतपुर में 1, सवाईमाधोपुर में 3, बीकानेर में 5, हनुमानगढ में 2, जोधपुर में 27, जैसलमेर में 9, पाली में 6, कोटा में 33, बांरा में 12, झालावाड में 26, बूंदी में 11, डूंगरपुर में 2, चुरू में 2, गंगानगर में 70, अलवर में 2, झुन्झुनू में 1, टोंक में 4, जालौर में 1, सिरोही में 2, करौली में 7 एवं चित्तौडगढ़ में 52 पक्षियों सहित कुल 375 पक्षियों की मृत्यु हुई है, इनमें 322 कौवें एवं  अन्य 53 पक्षी जिसमें बगुला, मोर व तीतर आदि हैं।
पशुपालन विभाग के निदेशक ने मुर्गीपालकों से अपील की है कि वे पक्षियों के बाड़े की साफ-सफाई रखें। इसके साथ ही अपने घरों की छतों या आसपास मृत पक्षी दिखायी देने पर उनके सुरक्षित निस्तारण के लिए पशुपालन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0141-2374617 अथवा टोल फ्री नम्बर 181 पर सूचित करें।

About Manish Mathur