Editor – Manish Mathur
जयपुर 25 जनवरी 2021 – भारत की प्रतिष्ठित एयरलाइन, स्पाइस जेट ने जैसलमेर में टूरिस्ट्स लाने की अपनी सेवाएं वापस लेने का फैसला लिया है। एयरलाइन का यह निर्णय जैसलमेर में पर्यटक व्यवसाय को बाधित करेगा, जहां स्टेकहोल्डर्स ने होटल, ट्रांसपोर्ट, टेंट्स आदि में लाखों का निवेश किया हुआ है। ऑनलाइन पोर्टल्स पर बुकिंग विंडोज को भी बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में, अध्यक्ष, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आरएटीओ — राटो) और अध्यक्ष, होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, श्री कुलदीप सिंह चंदेला; अध्यक्ष, फेडरेशन हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर), श्री रणधीर विक्रम सिंह और राटो के महासचिव, श्री संजय कौशिक ने सोमवार को राजस्थान सरकार के पर्यटन निदेशक, निशांत जैन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सरकार से हस्तक्षेप करने और स्पाइस जेट को शहर में अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए अनुरोध करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से अन्य एयरलाइन्स को भी मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली और जयपुर से जैसलमेर के लिए उड़ान आरंभ करने की अपील करने की भी मांग की है।
पर्यटन निदेशक ने आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले पर गौर करेगी और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।