Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 10 दिसंबर 2021 – मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर (एमयूजे) के रसायन विभाग एवं जीव विज्ञान विभाग की ओर से मटैरियल रसायन विज्ञान विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (सीआरएमएससी-2021) का आगाज सोमवार से होगा। 11 व 12 जनवरी को आयोजित होने वाला यह सम्मेलन युवा शोधकर्ताओं, मटैरियल रसायन विज्ञान के विशेषज्ञों एवं शिक्षाविदों का समागम होगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह के सम्मानीय मुख्य अतिथि प्रो. संदीप वर्मा (सचिव, साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड, एसईआरबी, नई दिल्ली) एवं सुश्री मुग्धा सिन्हा (सचिव, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार) होंगे।
इस सम्मेलन में मटैरियल रसायन विज्ञान एवं संबंधित विषयों पर दुनिया के जाने-माने विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में 8 तकनीकी सत्र होंगे जिसमें लगभग 120 प्रतिभागी अपने शोध कार्य प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन के दौरान ऊर्जा रूपांतरण एवं संरक्षण, मटैरियल प्रोसेसिंग एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक, ट्रांसपोर्ट एवं ऑप्टिकल गुण, नैनो एवं कम्पोजिट पदार्थ, पर्यावरण अनुकूल एवं स्थायी मटैरियल, सैद्धांतिक एवं कंप्यूटेशनल मटैरियल जैसे बहुआयामी विषयों पर मंथन किया जाएगा जो युवा अनुसंधान विद्धानों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा।