यस बैंक ने खुद की देखभाल व तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने हेतु आदित्य बिड़ला वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर वेलनेस थीम-युक्त क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया

Editor-Manish Mathur

जयपुर 15 जनवरी 2021 : यस बैंक ने आदित्‍य बिड़ला वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर ‘यस बैंक वेलनेस’ और ‘यस बैंक वेलनेस प्‍लस’ क्रेडिट कार्ड्स लॉन्‍च किया। ये कार्ड्स उपभोक्‍ताओं के संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य, उनके द्वारा स्‍वयं की देखभाल एवं कल्‍याण पर लक्षित हैं।

चूंकि उपभोक्ताओं को होम-स्‍कूलिंग, वर्क फ्रॉम होम और प्रियजनों एवं सहकर्मियों के साथ शारीरिक दूरियों के नियमों का पालन करना पड़ रहा है, ऐसे में स्‍वयं की देखभाल, मानसिक और शारीरिक कल्याण को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए यह एक अभिनव कदम है। उपभोक्ता अब आदित्य बिड़ला मल्टीप्लाई ऐप पर पंजीकरण करके नि:शुल्‍क रूप से अनेक स्वास्थ्य लाभों का आनंद ले सकते हैं। इस मोबाइल ऐप के जरिए, उपभोक्ता कई नि:शुल्‍क लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं, जैसे वार्षिक स्वास्थ्य जांच, चौबीसों घंटे डॉक्टर या काउंसलर हेल्पलाइन, इन-स्टूडियो या होम बेस्ड वर्कआउट सेशन, व्यक्तिगत डाइट प्‍लान व अन्‍य।

बायें से दायें: श्री रजनीश प्रभु, बिजनेस हेड – क्रेडिट कार्ड्स एवं मर्चेंट्स एक्विजिशन, यस बैंक; श्री प्रशांत कुमार, प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, यस बैंक और श्री मयंक बथवाल, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, आदित्‍य बिड़ला हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड ने मुंबई में यस बैंक के कॉर्पोरेट हेडक्‍वार्टर्स में वेलनेस क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया

लॉन्च पर बोलते हुए, रजनीश प्रभु, बिजनेस हेड – क्रेडिट कार्ड्स और मर्चेंट एक्विजिशन, यस बैंक, ने कहा, “हमें आदित्य बिड़ला वेलनेस के साथ साझेदारी करके उपभोक्ताओं को आकर्षक ऑफर और रिवार्ड्स हेतु अनोखे वेलनेस क्रेडिट कार्ड उपलब्‍ध कराने की खुशी है। जैसे-जैसे हम नए नॉर्मल के अनुकूल हो रहे हैं, हम स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं और स्‍वयं व हमारे प्रियजनों के स्‍वास्‍थ्‍य व सुरक्षा को लेकर अधिक फिक्रमंद हो गए हैं। इस कार्ड को उपभोक्ताओं के समग्र कल्याण आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और यह एक शानदार मूल्य प्रस्ताव है। यस बैंक और आदित्य बिड़ला वेलनेस इस आकर्षक और नए बाजार क्षेत्र से हमारे व्यवसाय को बढ़ाने के लिए एक-दूसरे की प्रौद्योगिकी क्षमताओं और मजबूत ग्राहक संपर्क का लाभ उठाएंगे।”

मुर्तुजा अर्सिवाला, हेड – वेलनेस, आदित्य बिरला वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा, “हम इस अनोखे सह-ब्रांडेड वेलनेस क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के लिए हमारे सहयोग की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं। हमारा उद्देश्‍य लोगों को स्वस्थ जीवन जीते हुए उनके स्वास्थ्य और कल्याण लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उन्‍हें प्रेरित करना और प्रोत्साहित करना है। इस अनोखे वेलनेस क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के साथ, हम ग्राहकों को उनके स्वास्थ्य और कल्याण लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक समग्र मंच के साथ-साथ नवीन उपकरणों तक पहुंच प्रदान करके प्रोत्साहित करना चाहते हैं।”

यस बैंक वेलनेस एवं वेलनेस प्‍लस कार्ड के महत्‍वपूर्ण लाभ:

  • वेलनेस प्‍लान (2,999 रु. + कर)
  • फार्मेसी पर किये गये खर्च पर 30 रिवार्ड पॉइंट्स (प्रत्‍येक 200 रु.)
  • दूसरे खर्चों पर 6 रिवार्ड पॉइंट्स (प्रत्‍येक 200 रु.)
  • नि:शुल्‍क वार्षिक निवारक स्‍वास्‍थ्‍य जांच (31 मानदंड)
  • प्रति महीने 12 नि:शुल्‍क फिटनेस सत्र: जिम, योग एवं जुम्‍बा जैसे विकल्‍प
  • डॉक्‍टर के साथ असीमित ऑन-कॉल कंसल्‍टेशंस
  • आपके लक्ष्‍यों के अनुसार डाइट प्‍लान्‍स
  • विभिन्‍न मेडिकल स्‍पेशियाल्‍टीज में नि:शुल्‍क ऑनलाइन कंसल्‍टेशंस
  • नि:शुल्‍क फिटनेस मूल्‍यांकन
  • घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्‍सेस (प्रति तिमाही 2 विजिट्स)
  • कॉन्‍टैक्‍टलेस भुगतान
  • वेलनेस (1,999 रु. + कर)
  • फार्मेसी पर किये गये खर्च पर 20 रिवार्ड पॉइंट्स (प्रत्‍येक 200 रु.)
  • दूसरे खर्चों पर 4 रिवार्ड पॉइंट्स (प्रत्‍येक 200 रु.)
  • नि:शुल्‍क वार्षिक निवारक स्‍वास्‍थ्‍य जांच (25 मानदंड)
  • प्रति महीने 6 नि:शुल्‍क फिटनेस सत्र: जिम, योग एवं जुम्‍बा जैसे विकल्‍प
  • डॉक्‍टर के साथ असीमित ऑन-कॉल कंसल्‍टेशंस
  • विभिन्‍न मेडिकल स्‍पेशियाल्‍टीज में नि:शुल्‍क ऑनलाइन कंसल्‍टेशंस
  • आपके लक्ष्‍यों के अनुसार डाइट प्‍लान्‍स
  • आदित्‍य बिड़ला मल्‍टीप्‍लाई एप्‍प
  • पार्टनर सेंटर्स पर नि:शुल्‍क जिम, योग एवं जुम्‍बा सत्र
  • वर्चुअल वर्कआउट सत्रों की एक्‍सेस (होम बेस्‍ड)
  • डॉक्‍टर के साथ असीमित ऑन-कॉल कंसल्‍टेशंस
  • आपके लक्ष्‍यों के अनुसार डाइट प्‍लान्‍स
  • मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काउंसलिंग
  • पार्टनर लैब्‍स में नि:शुल्‍क वार्षिक निवारक स्‍वास्‍थ्‍य जांच
  • नि:शुल्‍क आंख एवं दांत जांच
  • पार्टनर फार्मेसी स्‍टोर्स एवं डायग्‍नॉस्टिक लैब्‍स पर छूट
  • विभिन्‍न मेडिकल स्‍पेशियाल्‍टीज में नि:शुल्‍क ऑनलाइन कंसल्‍टेशंस

 

*नियम व शर्तें लागू. उपरोक्‍त लाभों में परिवर्तन हो सकता है.

About Manish Mathur